Google Input Tool कैसे Install करें?

Google Input Tool कैसे Install करें?
Google Input Tool कैसे Install करें?

आज इस आर्टिकल में हम आपको Google Input Tool कैसे Install करें? के बारे में बताएंगे।

  • कंप्यूटर में अगर आप हिंदी या कोई भारतीय भाषा या Hindi लिखना चाहते है।
  • तो आपको Kruti Dev या mangal जैसे फोंट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसको सिखने के लिए आपको अलग से tutorials देखने पड़ते है।
  • इसी समस्या का समाधान Google के द्वारा निकाला गया था जिसका नाम था Google Input Tool.
  • इसमें सबसे ज्यादा पोपुलर Google Input Tool Hindi था।
Google Input Tool कैसे Install करें?
Google Input Tool कैसे Install करें?

लेकिन थोड़े समय पहले इसे बंद कर दिया गया जिसके बाद में हिंदी लिखने वालों के सामने काफी बड़ी समस्या खड़ी हो गयी थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने Computer या लैपटॉप में Google Input Tools Offline Installer को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।

Google Input Tool क्या है?

यह एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप Hinglish में लिखते हुए अपने भाषा को pure hindi में कन्वर्ट कर सकते है।हिंदी ब्लॉगर के लिए यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है।

इसके इस्तेमाल से आप आसानी से हिंदी लिख सकते है जैसे की आप किसी को message टाइप करके सेंड करते है। इसके लिए आपको कोई अलग से Kruti Dev या फिर Mangal Font के कोर्स करने की जरूरत भी नहीं होती है।

Computer में Whats App कैसे चलाये?

Google Input Tool कैसे Install करें?

  • सबसे पहले आपको बता दें की यहाँ पर हम आपको Google Input Tools के offline Installer के बारे में बताने जा रहे है।
  • यह कोई ऑफिसियल software नहीं है बल्कि उसका offline version है जिसको bundle किया गया है।
  • इसको डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको http://rajbhasha.net वेबसाइट पर जाना होगा।Google Input tool full offline download
  • यहाँ पर आपको कुल 22 भाषाओँ के सॉफ्टवेयर मिलेंगे।

    hindi typing tool
    hindi typing tool

  • इसमें से आपको अपनी भाषा का के सामने दिए गए लाल रंग के text यानी लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में एक और पेज मिलेगा जहाँ पर आपको Computer OS के हिसाब से अपने Installer को डाउनलोड कर लेना है।
  • अब आपको अपने कंप्यूटर में Google Input Tool के installer को ओपन करके इनस्टॉल कर लेना है।

    Google Input Tool install hindi
    Google Input Tool install hindi

  • Install होने के बाद में आपको अपने कंप्यूटर से Win + Space प्रेस करना है।

    Google input tool for hindi typing
    Google input tool for hindi typing

  • इससे आपके कंप्यूटर में हिंदी भाषा activate हो जायेगी।

Languages

  1. Google input tools Hindi
  2. Google input tools Bangla, Bengali
  3. Google input tools Gujarati
  4. Google input tools Kannada
  5. Google input tools Malayalam
  6. Google input tools Marathi
  7. Google input tools Nepali
  8. Google input tools Oriya, Odiya
  9. Google input tools Punjabi
  10. Google input tools Sanskrit
  11. Google input tools Tamil
  12. Google input tools Telugu
  13. Google input tools Urdu
  14. Google input tools Farsi, Persian
  15. Google input tools Russian
  16. Google input tools Arabic
  17. Google input tools Hebrew
  18. Google input tools Amharic
  19. Google input tools Greek
  20. Google input tools Sinhalese
  21. Google input tools Serbian
  22. Google input tools Tigrinya

Final Word

  • अगर आप अपना हिंदी ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आशा करते है है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से काफी मदद मिली होगी।
  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल इनपुट टूल के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए।
  • तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी हमसे पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – Simple Shopping Cart With PHP & MySQL

2 Comments

  1. Kishan Sarvaiya

    Google ne ye tool download karna kyo bandh kar diya? Pahle ise ham official website se download kar sakte the.

  2. Nitish Singh

    thanks bhai download ho gaya sukkriya mast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *