आज के टाइम मे हर इंसान फ्री कॉल या फ्री sms करना चाहता है. आज हम आप को ऐसा तरीका बताने जा रह है जिसे आप अपने मोबाइल मे फ्री SMS का आनन्द ले सकते है ओर आप फ़्रेंड्स के साथ चैटिंग का मजा ले सकते है. फ्री मे अपने मोबाइल मे अनलिमिटेड SMS कैसे करे
आज हम बिना किसी इन्टरनेट एप्लीकेशन के चैटिंग करने का आसान सा तरीका बताने जा रहे है, वो भी बिना Whatsapp और बिना किसी messenger के. हम आपको यहाँ पर दो तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप फ्री में SMS कर सकते है. इसके लिए आप हमारे दिये गए स्टेप को follow करे।
Method 1
- इसके लिए आप को एक app इनस्टॉल करनी होगी।
- आप अपने मोबाइल मे प्ले स्टोर को ओपन करे.
- फिर आप search बार मे लिखे Way2sms नाम search करे ।
- फिर इस application को install करने के बाद इसे ओपन करे। App Here
- ओपन करने के बाद इसमे अपने मनपसंद भाषा को चुने।
- फिर आप इस application को ओपन करने के बाद आप होम पेज पर जाए फिर आप को इस के ऊपर लेफ्ट साइड मे मेनू बॉक्स पे जाए।
- जैसे ही आप left मेनू पर क्लिक करेगे तो आप को send फ्री SMS का एक option दिखेगा.
- उस पर आप को क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपसे फोन नंबर मांगेगा.
- फिर आप ने उस मे अपना number डालना है।
- नंबर सबमिट करने के बाद में आपके मोबाइल में एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.
- इसके बाद आप फ्री एसएमएस का लाभ उठा सकते है,
- और इस तरीके से आप अपने दोस्तों के साथ फ्री चेटिंग का मजा ले सकते है.
Method 2
अगर आप ऊपर बताई गयी एप्लिकेशन को install नहीं करना चाहते है, तो हम आप को एक आसान तरीका बताएँगे . इसकी मदद से आप बिना किसी application के बिना भी अनलिमिटेड एसएमएस कर सकते है. हम आप को एक website का नाम बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अनलिमिटेड SMS भेज और प्राप्त कर सकते है. उस website का नाम है 160by2. इस वेबसाइट से आप FREE SMS करने का मजा ले सकते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे GOOGLE SEARCH खोले फिर उसमे टाइप करना है 160by2 टाइप कर के सर्च करे।
- फिर आप को एक लिंक मिलेगा जिस पर लिखा होगा-> 160by2-Send Free SMS To india इस पर आप को क्लिक करना है। Web Here
- क्लिक करने के बाद मे आप को एक संतरे से रंग का एक बटन मिलेगा उसके ऊपर लिखा होगा Register NOW. आपको इस के ऊपर क्लिक करना है।
Register at 160by2 – Free SMS Site - क्लिक करने के बाद मे आप को एक फार्म सा दिखाई देगा।
- पहले बॉक्स मे अपना नाम डालना है।
- दूसरे मे आप को अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- तीसरे मे अपना gmail id डालनी है।
- फिर से आप को वो ही gmail id दोबारा डालनी है ।
- चोथे मे अपनी DOB डालना है।
- इसके बाद में आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है.
- फिर आप को अपने city यानि की अपना शहर को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद में आपको CAPTCHA कोड डालना है.
- इसके बाद में आपको Check Box पर क्लिक करना है.
- फिर आप को create my free account पर आप को क्लिक करना है।
- इसके बाद में आप अपने अकाउंट में आटोमेटिक लॉग इन हो जायेंगे और इसके बाद में आप जब चाहे अपने दोस्तों को फ्री में SMS कर सकते है.
- इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कोई पैसा नही देना पड़ेगा.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको best free SMS service in India, free sms,free sms kaise bheje,fake sms kaise kare,free me sms kaise bheje,barfi app free me kaise use kare,free message kaise kare,sms kaise kare,barfi app kaise use kare free me,barfi app me membership kaise kare,lamour app free kaise use kare,lamour app par free chat kaise kare,bina mobile number ke free me message kaise bheje,sms,fake number se message kaise kare के बारे में बताया है. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Leave a Reply