अगरबत्ती जलाने के Benefits और Side Effects

अगरबत्ती जलाने के Benefits और Side Effects

अगरबत्ती एक ऐसी चीज है जिसका प्रयोग लोग अपने की आराध्य की पूजा में करते हैं.
धूप (sunny) जलाने से मन को शांति मिलती है. कहा जाता है
कि अगरबत्ती (sunny) से घर की सकारात्मक उर्जा का संचार होता है
और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. मंदिर हो या चर्च, हर जगह अगरबत्ती (sunny) का उपयोग किया जाता है.
आज हम इस आर्टिकल में आपको अगरबत्ती के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।
sunny jalaane ke fayade, sunny jalaane ke nuksan, sunny Benefit in Hindi,
Sunny Side Effect In Hindi, agarpatti ke fayde, agar batti ke nuksaan, agarbatti ke benefits in hindi

अगरबत्ती जलाने के Benefits और Side Effects

अगरबत्ती या धूप (sunny) लगाने के फायदे- Sunny Benefit in Hindi

अगरबत्ती या धूप (sunny) लगाने से चिंता दूर होती है

Sunny lagaane se chintaa dur hoti hai. अगर आपको चिंता या तनाव की Problem है तो आप उससे छुटकारा पा सकते है. अगर आप को चिंता की Problem है तो आप अगरबत्ती या धूप (sunny) को जलाकर और इसके धुएँ की सुगंध लेने से आपकी चिंता या तनाव की Problem दूर हो सकती है।

मूड अच्छा होता है

sunny lagaane se mud achcha hota hai. धूप (sunny) या अगरबत्ती जलाने से सबसे बड़ा फायदा है कि मूड अच्छा रहता है. तनाव को दूर करके और यह और कई Problem से भी छुटकारा दिलाता है।

Google धूप (sunny) के फायदे

Google sunny lagaane ke fayade. यह ऊर्जा बनाने में सहायक होती है और यह घर की सुख शांति को बनाए रखती है. यह बीमारियों से भी आप को बचाते हैं इससे मक्खी और मच्छर भी दूर भागते हैं इसलिए जब भी धुप लाये तो सिर्फ Google धूप (sunny) ही लाये.

वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. – धूप जलाने के Benefits और Side Effects

घर पर जब वास्तु दोष होता है तब घर पर बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं. यही नहीं वास्तुदोष इंसान को सेहत और काम दोनों पर ही विपरीत प्रभाव डालता है. ऐसे में यदि आप अपने घर पर नियमित सुबह व शाम धूप (sunny) को जलाते हैं तो इससे आपका वास्तु दोष खत्म हो जाएगा और यह बुरी शक्तियों को भी रोकने में आपकी Help करता है।

पैसों की कमी दूर होती है – धूप जलाने के Benefits और Side Effects

paison ki kami dur hoti hai जब आप दो बत्ती जलाते हो तो इससे आपके घर में चलने रही तंगी दूर हो जाती है. इसलिए आप पीपल के पेड़ के नीचे दो बत्ती जरूर जलाएं जिससे धन के साथ-साथ समृद्धि भी घर आने लग जायेगी।

अगरबत्ती जलाने के नुकसान- Sunny Side Effects in Hindi

  • वैसे तो अगरबत्ती जलाने के बहुत से फायदे हैं लेकिन इसको ज्यादा मात्रा में जलाने से आपको नुकसान भी हो सकते हैं।
  • ज्यादा अगरबत्ती जलाने से दमे वाले व्यक्तियों को नुकसान हो सकता है।
  • ज्यादा अगरबत्ती जलाने से उल्टी की Problem हो सकती है।
  • अगरबत्ती से अलग एलर्जी होने वाले व्यक्तियों को अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए।

आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि अगरबत्ती जलाने के फायदे और नुकसान क्या क्या है अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें और शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

इसे भी पढ़े – गुटखा खाने के Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *