Article

ट्रेन का आविष्कार किसने किया?

आज इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन का आविस्कर किसने किया इसके बारे में जानकारी देंगे-

आप सभी ने ट्रेन की यात्रा की ही होगी, हर देश में ट्रेन चलती है. और यह एक लोगो के लिए महत्वपूर्ण साधन बन गया है. जब से ट्रेन ने दुनिया में प्रवेश किया है तब से मानव विकास प्रभावी ढंग से आधुनिकीकरण कर रहा है. भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, इनमें छात्र, यात्री, कार्यालय के कर्मचारी, महिलाएं, बच्चे, बूढ़े आदि सभी प्रकार के लोग ट्रेन का उपयोग परिवहन के रूप में करते हैं. इस समय दुनिया की करीब 90 फीसदी आबादी ट्रेन से सफर करती है। ट्रेन ने लोगों के जीवन में क्रांतिकारी विकास के अवसर पैदा किए हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि इसकी कल्पना कैसे की गई. आज हम यही बात बताने जा रहे हैं.

ट्रेन का आविष्कार किसने किया

ट्रेन का आविष्कार किसने किया  रिचर्ड ट्रेविथिक ने किया था. और वह यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले एक इंजीनियर थे.जब 1804 में पहली स्टीम ट्रेन बनाई गई थी, तो लोग चिंतित थे कि गति रेल यात्रियों को सांस लेने में असमर्थ कर देगी या वे कंपन से बेहोश हो जाएंगे. आम तौर पर रेल पर चलने वाले पहले काम करने वाले स्टीम इंजन का उत्पादन करने के रूप में पहचाना जाता है. क्योंकि इसमें ट्रेन का विचार शामिल है, यह सभी उम्र के लोगों को आकर्षित करता है. ट्रेन ने 21 फरवरी 1804 को अपनी पहली यात्रा की और इसे एक पार्टी गेम के रूप में विज्ञापित किया जाता है। पसंदीदा उत्तर. 1821 में, स्टीफेंसन को स्टॉकटन और डार्लिंगटन रेलवे के लिए एक इंजीनियर के रूप में नियुक्त किया गया था.

भारत में ट्रेन का विकास

भारत में ट्रेन का विकास 1853 ई. में आरंभ किया गया, ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में किए गए निर्माण कार्यो में सर्वाधिक महत्वपूर्ण ट्रेन प्रणाली का विकास माना गया है. भारत में प्रथम ट्रेन लाइन 1853 में मुंबई से थाने के बीच बिछाई गई थी. 1905 ई. में 45. 000 की.मी. लंबी ट्रेन लाइन बिछाई जा चुकी थी.

“घड़ी का आविष्कार किसने किया?”

भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन

(1) वंदे भारत एक्सप्रेस

(2) तेजस एक्सप्रेस

(3) गतिमान एक्सप्रेस

(4) नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस

(5) मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

(6) नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस

(7) एच. निजामुद्दीन – बांद्रा गरीब Rath

(8) सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस

(9) मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एसी डबल डेकर एक्सप्रेस

(10) महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

आज इस आर्टिकल में हमने आपको ट्रेन के आविष्कार के बारे में जानकारी दी है और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close