आज हम इस आर्टिकल में आपको UPRVUNL के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे? इसके बारे में बताने जा रहे है. अगर आपने Junior Engineer (Civil), Chemist Grade-II, Assistant Accountant and Office Assistant-III (Account) के फॉर्म भरे हुए है तो आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है UPRVUNL ने एडमिट कार्ड 31 मई 2019 को ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है. अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का नहीं पता है तो हमारे द्वारा नीचे बताये गए सेक्शन को फॉलो करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Read This-> Like App क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करे?
UPRVUNL के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
- UPRVUNL के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद में आपको Download admit card for the post of Junior Engineer (Civil), Chemist Grade-II, Assistant Accountant and Office Assistant-III (Account) in UPRVUNL against advt. no.U-34/UPRVUSA/2018. इसका ऑप्शन मिलेगा.
- फिर आपको View and Download का बटन मिलेगा.
- बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद में आपको user id में अपनी user id और पासवर्ड में अपना पासवर्ड डालकर के लॉग इन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आप अपना एडमिट कार्ड download कर सकते है.
Final Words
यहाँ हमने आपको UPRVUNL के एडमिट कार्ड डाउनलोड के बारे में बताया है. इससे जुड़े कोई और सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है.
Leave a Reply