Tricks

Vigo Video क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

आज एक android application बहुत ही trending में चल रही है जिसका नाम है Vigo Video. इस एप्लीकेशन की मदद से कई लोग अच्छा पैसा कमा रहे है लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में पता नही है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Vigo Video क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Vigo Video क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
Vigo Video क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Vigo Video App क्या है?

Vigo Video App एक विडियो सोशल नेटवर्क है, जिस पर आपको विडियो अपलोड करने का आप्शन मिलता है. यह एक विडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जैसे की instagram. लेकिन इस app से आप पैसे कमा सकते है. इस application को BYTEMOD PTE.LTD. ने develop किया है और इसमें लगातार कंपनी अपडेट कर रही है. इस एप्लीकेशन में आपको सिर्फ 15 सेकंड की विडियो बनानी होती है.

Vigo Video App पर ID कैसे बनाये?

अगर आप Vigo Video Appपर पैसे कमाने चाहते है तो आपको इस पर ID बनानी होगी.

  • सबसे पहले आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी. Link
  • App डाउनलोड करने के बाद में आप इस app को ओपन कर ले.
  • इसके बाद में आपको स्टार्टिंग में कुछ स्लाइड दिखाई जायेंगी, आपको इनको skip करना है.
  • इसके बाद में आपको Login और Register  का आप्शन दिखाया जाएगा.
  • आपको Register पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में मांगी गयी जरुरी पर्सनल इनफार्मेशन भरना है.
  • इसके बाद में आपका Vigo Video App की ID बन कर तैयार हो जायेगी.

Vigo Video App से पैसे कमाए?

Vigo Video App से पैसे कमाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ अपनी विडियो अपलोड करनी है. ध्यान रहे आप कोई कॉपीराइट विडियो अपलोड नही कर सकते है.

विडियो अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले स्क्रीन के center में कैमरा का आइकॉन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना कैमरा ON कर सकते है. इसके बाद में आपको कैप्चर के बटन पर तब तक क्लिक करना जब तक आपकी विडियो कम्पलीट ना हो जाए. अगर आपकी विडियो 15 सेकंड से ज्यादा होगी तो विडियो अपने आप बंद हो जायेगी.

इसके बाद में आपको एडिट पर क्लिक करके विडियो का title और cover picture लगानी है. इसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करे और उसके बाद Done पर क्लिक कर दे.

इस प्रकार आपकी विडियो अपलोड हो जायेगी.

अब इस पर जितने ज्यादा आपको flame मिलेंगे आपको उतने ही पैसे आपके प्रोफाइल अकाउंट में दिखा दिए जायेंगे.

Vigo Video App से पैसे अपने अकाउंट कैसे जोड़े?

अगर आपके Vigo अकाउंट में 1 डॉलर हो गया है तो आप इसको अपने Paypal अकाउंट में transfer कर सकते है. इसके लिए आपको पहले अपना Paypal अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद में आप अपने Paypal अकाउंट को vigo अकाउंट के साथ लिंक कर सकते है. Paypal को लिंक करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सबसे पहले आपको vigo app को ओपन करना है.
  • इसके बाद में आप me के tab पर क्लिक करे.
  • इसके बाद में आप आप setting के बटन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आप manage Account पर क्लिक करे.
  • यहाँ पर आपको Withdrawal Account में PayPal का आप्शन मिलेगा.
  • इस आप्शन के सामने दिए गए Link बटन पर आप क्लिक करे.
  • इसके पश्चात आप अपना paypal account का user id और password डाल कर इसको लिंक कर ले.

Vigo Video App से पैसे अपने अकाउंट में कैसे भेजे?

अगर आप अपना पैसा अपने अकाउंट में भेजना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले आपको vigo app को ओपन करना है.
  • इसके बाद में आप me के tab पर क्लिक करे.
  • अब आप Flames के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद में आपको paypal पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना जितना निकलना है उसको आप settlement में डाले और कन्फर्म पर क्लिक कर दे.
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना पैसा बैंक अकाउंट में भेज सकते है और यह सब paypal के द्वारा होगा.

Conclusion

अगर आप घर बैठे अपने टेलेंट से पैसे कमाना चाहते है तो आप इस app से अच्छे पैसे कमा सकते है. अगर आपको इस दौरान किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है.

Related Articles

2 Comments

  1. Hi……
    Koi apna ID bhul jata hai aur password bhi to wah kaise punha khole..jaise koi..mobile restored kar de to.us ke bad

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close