Article

बिजली का आविष्कार किसने किया?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बिजली के आविष्कार और कब हुआ इसके बारे में बताएगें-

बिजली का आविष्कार किसने किया?

आज के समय में हमारे लिए बिजली एक महत्वपूर्ण साधन बन चुकी है और अब इसके बिना अब जीवन बिताना बहुत मुस्किल हो जाएगा. क्या आपको पता है कि जिस बिजली का हम इस्तेमाल करते है
उस बिजली का आविस्कर किस ने किया और अब हुआ, नही पता चलो. इसके बारे में हम आपको सभी तरह की जानकारी देंगे.

बिजली का आविष्कार किसने किया

बिजली को पैदा करके और उसे अपने कार्यो में उपयोग करते हुए मानव को अभी 140 वर्ष के लगभग ही हुए है.बिजली का अविष्कार कई हजार वर्ष पहले 600 वर्ष ईसा पूर्व में ही एक वैज्ञानिक ने किया था जिनका नाम थेल्स था. थेल्स यूनान के दार्शनिक महान भौतिक विज्ञानी थे उन्होंने ही सबसे पहले चीड़ के पेड़ जो कि सड कर रस या गोंद बन जाता है आकाशीय विद्युत का पता लगाने का कार्य सबसे पहले बेंजामिन फ्रैंकलिन ने किया था.
उन्हें ही बिजली का आविष्कारक माना जाता है। उन्होने तेज वर्षा के समय पतंग उडाकर और उसकी डोर में धातु की चाबी बांध कर पहली बार विद्युत की शक्ति का अनुभव किया था. बेंजामिन फ्रैंकलिन अमेरिका के रहने वाले थे. सन, 1800 में एलेसेंड्रो वोल्टा नामक एक बैज्ञानिक ने रिसर्च करने के बाद बताया कि कैमिकल रिएक्शन से भी बिजली बना सकता है. जिससे उन्होंने एक विधुत सेल का आविष्कार किया जिससे बिजली बनाई जा सकती थी.

बिजली का आविष्कार कब हुआ

इसे सुनेंरोकेंऐसा अनुमान किया जाता है कि ईसा के लगभग 600 वर्ष पूर्व बिजली की खोज हुई थी. लेकिन बिजली का जो स्वरूप आज प्रचलित है वह क्रमिक विकास का परिणाम है बिजली के विभिन्न यंत्र बल्ब, टेलीफोन, रेडियो, पंखे आदि जिन पर हम आज इतने निर्भर है का निर्माण पच्चीस वर्ष पहले मानव ने किया था.

कार का आविष्कार कब हुआ और किसने किया

बिजली कितने प्रकार की होती है

(1) गतिशील विधुतधारा- जो गति करती है मतलब एक जगह से दूसरी जगह जाने वाली विधुत को गतिशील विधुतधारा कहते है.

(2) स्थिर विधुतधारा- जो विधुत किसी एक जगह पर स्थिर रहती है जैसे हम अपने घरों में बल्ब जलते है तो  तो वह विधुत सिर्फ उस बल्ब तक स्थिर रहती है उसे स्थिर विधुतधारा कहते है.

भारत के किस राज्य में सबसे पहले बिजली आई थी

(1) दिल्ली

(2) हैदराबाद

(3) बेंगलौर

(4) चैन्नई

आज इस आर्टिकल में हमने आपको बिजली के आविष्कार किसने किया और कब हुआ इसके बारे में जानकारी दी है.और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close