सरकारी डॉक्यूमेंट में कुछ ना कुछ गलती होना आम बात है लेकिन अगर आप इस तरह की गलतियों को ठीक नहीं करवाते है तो आपको आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड सकता है. अगर आपके voter ID Card में किसी प्रकार की गलती रह गयी है तो आप इसको घर बैठे ऑनलाइन ठीक करवा सकते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको Voter ID Card ऑनलाइन ठीक (Correction) कैसे करें? के बारे में बताने जा रहे है.
Voter ID Card ऑनलाइन ठीक (Correction) कैसे करें?
- सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल(National Voter Service Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. Link
- इसके बाद में आपको Correction of entries in electoral roll पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपको अपने विधान सभा क्षेत्र को सेलेक्ट करना है.
- अब आपको अपना विवरण देना है.
- इसके बाद में आपको जो अपने डॉक्यूमेंट में सही करवाना है उसको tick करना है.
- Tick करने के बाद आपको सभी सही details भरनी है इसके बाद में आपको स्थान, तारीख और Captcha code भरना है.
- सभीडिटेल्स भरने के बाद में आपको भेजे/सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप Online Voter ID Card को ठीक(Correction) करवा सकते है.
Final Word
यहाँ पर हमने आपको Voter ID Card ऑनलाइन ठीक (Correction) कैसे करना है इसके बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.
Leave a Reply