32 bit या 64 bit Processor क्या है?

32 bit या 64 bit Processor क्या है?
32 bit या 64 bit Processor क्या है?

आज हम आपको बताएँगे कि 32 bit या 64 bit Processor क्या है?
अभी तक आपने इसके बारे मे तो सुना ही होगा क्योंकि अगर आप Phone या Computer use करते हैं
तो आपको इसके अंदर Processor की जरूरत पड़ती है फिर चाहे वो 32 bit हो या 64 bit हो
लेकिन शायद आप ये किसी और डलवा लेते हैं और इसी Reason से आपको पता नहीं चलता है
कि आखिर ये है क्या और इसमे कौन सा use करना चाहिए तो अगर आप जानना चाहते हैं
कि आपको इसके बारे मे पूरी Information होनी चाहिए
तो इसके लिए आपको हमारा ये पूरा Artical पढना पड़ेगा जिसमे आपको बताया जाएगा
कि 32 bit या 64 bit Processor क्या है?

32 bit या 64 bit Processor क्या है?
32 bit या 64 bit Processor क्या है?

32 bit और 64 bit क्या है?

अगर आप जानना चाहते हैं कि 32 Bit और 64 bit क्या है तो इसके लिए हम आपको एक Example देते हैं कि अगर आप एक नया Laptop या Computer Purchase करते हैं तो क्या वो आते ही start हो जाएगा और अगर हो भी जाता है तो क्या आप उसमे सारे Software डाल कर use कर सकते हैं हमे पता है कि आपका Answer नहीं होगा क्योंकि अगर हम कोई भी नया Laptop लेके आते हैं तो उसके लिए हमे उसमे एक Window डालनी पड़ती है.

लेकिन जो ये Processor होते हैं ये अलग-अलग Bit के होते हैं जैसे 32 bit, 64 bit या 86 Bit के भी होते हैं तो शायद आप confuse हो जाते होंगे कि इनमे से कौन सा best है तो आज हम आपको इसके बारे मे ही बताएँगे.

Bit Computer के Memory की सबसे छोटी इकाई होती है जब चार Bit को मिला दिया जाता है तो उससे एक Nibble कहते हैं यानि 1 nibble = 4 bit (byte) और 8 बिट के एक समूह को byte कहते हैं. इससे आप समझ गए होंगे कि अगर 32 बिट के Computer का Processor एक बार मे 32 बिट के डाटा को Process कर सकता है और इसी तरह 64 Bit का प्रॉसेसर एक बार मे 64 बिट के डाटा को Process कर सकता है.

लेकिन इसके अलावा इसमे RAM की भी जरूरत पड़ती है तो 32 बिट के Computer मे
आप 4 GB तक RAM use कर सकते हैं.

32 बिट और 64 बिट का Processor

32 बिट

1990 तक 32 बिट का प्रयोग सभी Computers मे किया जाता था क्योंकि 32 बिट के processor पर कार्य करने वाला Computer 32 बिट्स चौड़ी विड्थ डाटा Units पर कार्य करता है. Windows 98, 95 और XP मे 32 बिट Operating System है इसलिए इसमे हम 64 बिट का Processor तो इन्स्टाल कर ही नहीं सकते.

64 बिट

64 बिट 1991 मे बाज़ार मे आया था जब IBM7030 Super Computer market मे आया था उसी समय मे 64 बिट भी मार्केट मे आया था. उसके बाद Microsoft Company ने xp Windows मे 64 बिट का version पेश किया था क्योंकि इसका use होना भी तो जरूरी था और उस समय सबसे ज्यादा use होने वाला xp ही था.

Final Words

इस प्रकार 32 बिट और 64 बिट का हर जगह use होने लगा है हम उम्मीद करते हैं
कि आपको ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है
तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – सोयाबीन खाने के फायदे और नुकसान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *