नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है
आज इस आर्टिकल में बात करेंगे दुनिया के पहले Quad(Four) Camera वाले Mobile की
जो काफी अच्छा Mobile है जो Samsung Company मार्किट में लांच कर चुकी है,
यह अपनी तरह का दुनिया का पहला मोबाइल है जिसमे 4 कैमरा Use किये गये है.
Samsung Galaxy A9 Price & Specification
दोस्तों इस Mobile का नाम है Samsung Galaxy A9. इस मोबाइल में आपको 4 कैमरा मिलते है, जो काफी Creative फोटो लेने में आपकी मदद करेंगे.
आइये बात करते है इसके कुछ खास Feature की तो इसमें आपको मिलती है 6.30 Inch की AMOLED स्क्रीन और 19.5:9 के ratio में और इसमें आपको 4 Camera मिलते है जो 24MP+10MP+8MP+5MP के है जिसमे आपको Ultra Wide Camera (8MP/f2.4), Telephoto Camera(10MP/f2.4), Main Camera (24MP/F1.7), Depth Camera (5MP/f2.2) मिलते है,
इसमें आपको 3800mAh की बैटरी मिलती है जो Fast Charging को सपोर्ट करती है, और बात करे Front camera की तो यह 24MP(f2.0) का आपको मिलता है,इसमें आपको 6GB /8GB RAM और 128GB Internal MEmory मिलती है जिसको आप 512GB तक बढ़ा सकते है.
इसकी Price लगभग India में Rs 39000/- तक मिलने की सम्भवना है.
Samsung Galaxy A9 Specification – 4 Camera वाला दुनिया का पहला मोबाइल
- Launch Date:- 20 November (Expected)
- Model:- Samsung Galaxy A9
- Fast Charging:- Yes
- Screen Size:- 6.3inch(16.02cm)
- Operating System:- Android Oreo 8.0
- Processor:- Qualcomm Snapdragon 660 Octa Core
- RAM:- 6GB, 8GB
- Internal Storage:- 128GB,
- Expendable Upto:- 512GB
- Primary Camera:- 24MP+10MP+8MP+5MP Quad Camera | LED Flash
- Secondary Camera:- 24MP
- Battery:- 3800mAh
- Audio Jack:- 3.5mm
- Fingerprint Sensor:- Rear
- Colors:- Bubulgum Pink, Black
इसे भी पढ़े – Photoshop में Passport Size Photo कैसे बनाये?