Photoshop Rectangular Marquee Tool – Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Hindi Tutorial
Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Hindi Tutorial मे आपका स्वागत है जिसमे आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop मे Selection Tools का use क्या होता है. आज हम आपको Rectangular Marquee Tool का use बताएँगे अगर आपको ये अच्छे से समझ मे आ जाते हैं तो बाकी Tools का use हम आपको आगे वाले Tutorial मे बताएँगे.

जिस तरह हमने आपको पहले भी बताया है कि अगर आप Photoshop का use करना चाहते हैं तो इसके लिए हमे सारे Tools आने चाहिए अगर आपको सभी Tools की अच्छी Knowledge नहीं है तो आपके लिए Photoshop Software किसी भी काम का नही है लेकिन अगर आपको इसके बारे मे बहुत अच्छी Knowledge है कहने का मतलब है कि आपको सारे Tools use करने आते हैं तो आपके लिए Photoshop बहुत ही काम की चीज़ है जिसकी मदद से आप घर पर बैठे भी बहुत पैसे कमा सकते हो.

इससे पहले वाले Tutorial मे हमने आपको बताया था कि हमारे पास Photoshop में Total 22 Tools होते हैं जिनका अलग-अलग नाम है तो इसमे से सबसे पहले वाला Rectangular Selection के बारे मे आज हम आपको बताएँगे.

Photoshop Rectangular Marquee Tool – Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Rectangular Marquee Tool - Photoshop Hindi Tutorial

1. Rectangular Marquee Tool क्या होता है?

अगर आप इस Tool पर क्लिक करेंगे तो आपको By Default Rectangular Marquee Tool पर Cursor मिलेगा लेकिन अगर आप इस Tool पर Right Click करते हैं तो आपको इसके तीन Part Show करेगा जिसके बारे में हम आज आपको बताएँगे.

Rectangal Marquee Tool मे Photo पर हम Rectangle के According Selection दे सकते हैं
और उसके बाद हम अगर Photo मे कोई भी Colour, Patttern या फिर कोई भी Effect डालते हो
तो वो Effect सिर्फ Selection पर ही होगा क्योंकि हमने Photo मे Selection दे रखा है.

2. Eliptical Marquee Tool क्या होता है?

जिस तरह हमने पहले Rectangle के according Selection लिया था
उस Selected Area मे कुछ Effects डाले थे उसी तरह अब हम Ellipse के According Selection ले कर उसमे Effect डाल सकते हैं. ये एक Circle के according Selection देगा जिसको आप New Page पर Move भी कर सकते हैं और साथ ही मे हम इस काम को delete भी कर सकते हैं क्योंकि अगर आप Photo मे किसी भी काम को Delete करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस काम को Select करना पड़ेगा.

3. Single Row Marquee Tool क्या होता है?

जिस तरह ये नाम से ही Show कर रहा है कि इसके अंदर हम Single Row के According Selection ले सकते हैं. अगर आप अपनी Image पर एक बार Click करोगे तो आपको Simple Row का Selection मिलेगा लेकिन इसमे एक चीज़ का ध्यान रखना कि अगर आप इसके Selection लेते हो तो आपको Image के अंदर Slection को Ctrl+T से select करके Row Selection को छोटा या बड़ा करना पड़ेगा उसके बाद जैसे ही enter Press करोगे तो आप उस Line को New Page मे Move कर सकते हैं और Image की Simple Row use कर सकते हैं.

4. Single Colomn Marquee Tool क्या होता है?

जिस तरह हमारे पास पहले Row के according Selection आया है
उसी तरह अब हमारे पास Colomn के according Selection आया है.
उसके अंदर हम Simple Row के according Selection उठा रहे थे
तो इसके अंदर हम एक Colomn के According Selection को Move करेंगे.
जिस तरह पहले हमने Row का Selection New Page मे Move किया था
उसी तरह इसके अंदर हम Coloum का Selection भी New Page पर Use कर सकते हैं.

Final Words

इस प्रकार हमारे पास 1st Tool मे सारे Selection के Option हैं
जिसका use हम Photo में effect डालने के लिए करते हैं
और अपनी Photo को और भी ज्यादा attractive बना सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ मे आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – 4 Camera वाला दुनिया का पहला मोबाइल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *