500 रुपए में सबसे सस्ता 4g फ़ोन

500 रुपए में सबसे सस्ता 4g फ़ोन

वैसे तो आज तक सबसे सस्ता 4g मोबाइल jio का रहा है
जो आपको ऑनलाइन/ऑफलाइन 1499 रुपए में मिल जाता है
लेकिन कुछ लोगों को सिर्फ call करने या अपने खुद के नंबर को उसी ऑपरेटर में रखने के लिए एक ऐसा फ़ोन चाहिए होता है जो सस्ता तो हो जी साथ ही साथ उसमें सभी सिम जैसे Idea, Airtel, Vodafone और BSNL जैसी 4g sim service का आनंद भी लिया जा सके.
आज इस आर्टिकल में हम आपको 500 रुपए में सबसे सस्ता 4g फ़ोन कौन सा है इसके बारे में बताएँगे.

500 रुपए में सबसे सस्ता 4g फ़ोन

जिस फ़ोन के बारे में हम आपको बता रहे है उस फ़ोन को Google के द्वारा लांच किया गया है.
Google ने WizPhone WP006 नाम से एक फ़ोन लांच किया है जो की एक 4g Feature Phone है.
इस फ़ोन में आपको KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो की आप jiophone में भी देख सकते है.

500 रुपए में सबसे सस्ता 4g फ़ोन

WizPhone WP006 में आप YouTube, Facebook और Whats app जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है. इस फ़ोन में आपको 512MB की RAM और 4 GB का internal Storage मिलता है जिसे आप मेमोरी कार्ड के द्वारा बढ़ा सकते है. इसके अलावा इसमें आपको Snapdragon 205 (MSM8905) मिलता है जिसकी वजह से इसकी स्पीड दुसरे फ़ोन से काफी अच्छी होगी.

इस फ़ोन में आपको 1800mAh की बैटरी मिलती है जिसकी मदद से आप इसको बिना चार्ज किये 2 से 3 दिन आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. WizPhone WP006 में आपको 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है.

WizPhone WP006 में आपको 2 MP का फ्रंट और 2 MP का रियर कैमरा मिलता है
जिससे आप विडियो कालिंग आसानी से कर सकते है.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको 500 रूपए के सबसे सस्ते 4g फ़ोन के बारे में बताया है. यह अभी फिलहाल में इंडोनेशिया में ही लांच किया गया है लेकिन जल्द ही इसको इंडिया में लांच कर दिया जाएगा. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये.

इसे भी पढ़े – How to Access Substring in PHP

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *