Google ने google play store से 22 android app को remove किया है और इनके बारे में बताया है की यह application कंप्यूटर वायरस की तरह काम करती है जो की विज्ञापन देने वालों को चुना तो लगाती है साथ ही साथ आपके मोबाइल का डाटा चुराना और बैकग्राउंड में आपके बैटरी और इन्टरनेट डाटा की खपत भी बढ़ा देती हो तो अगर आप भी इन app का इस्तेमाल कर रहे है तो आप इन 22 Android App को आज ही डिलीट करें!
इन 22 Android App को आज ही डिलीट करें!
- Sparkle FlashLight
- Snake Attack
- Math Solver
- ShapeSorter
- Tak A Trip
- Magnifeye
- Join Up
- Zombie Killer
- Space Rocket
- Neon Pong
- Just Flashlight
- Table Soccer
- Cliff Diver
- Box Stack
- Jelly Slice
- AK Blackjack
- Color Tiles
- Animal Match
- Roulette Mania
- HexaFall
- HexaBlocks
- PairZap
इन एप्लीकेशन में ज्यादातर गेम की एप्प शामिल है. यह एप्लीकेशन फर्जी विजिटर और फर्जी ad क्लिक दिखा कर विज्ञापन देने वालों से पैसे अठने का काम करती थी जिनके बारे में google को पता लगते है उन्हें play store से हटा दिया. अब अगर आपने यह app इनस्टॉल की हुई है तो आप भी अपने मोबाइल से इस एप्लीकेशन को आज ही remove कर दीजिये.