आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐलुमिनियम का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी देंगे-

एल्युमिनियम का आविष्कार किसने किया था. यह कहाँ पाया जाता है और कहा से आया अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि यहां हमने आपको एल्युमीनियम के बारे में इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी दी है.
ऐलुमिनियम का आविष्कार किसने किया
एल्युमिनियम की खोज एक अमेरिकी रसायनशास्त्री और आविष्कारक Charles Martin Hall द्वारा की थी. एलुमिनियम एक सफेद और हल्का धातु होता है, जिसे आसानी से पतला किया जा सकता है. एल्यूमीनियम यौगिकों के कमजोर ऑक्सीकरण के कारण, एल्यूमीनियम को अपने यौगिकों से कम करना आसान नहीं है, इसलिए धातु एल्यूमीनियम को अलग करना मुश्किल है. जब इतालवी भौतिक विज्ञानी वोल्टा ने बैटरी का आविष्कार किया, तो डेविड ने बॉक्साइट से एल्यूमीनियम को अलग करने के लिए बिजली का उपयोग करने का असफल प्रयास किया, लेकिन उन्होंने इसका नामकरण” अल्युमीनियम उद्धरण बाद में इसे” में बदल दिया; एल्यूमीनियम” और जल्द ही इसे एल्यूमीनियम में संशोधित किया जाएगा.
ऐलुमिनियम का आविष्कार कब हुआ
एलुमिनियम की खोज करीबन 1825 में अमेरिकी रसायन शास्त्री और आविष्कारक चार्ल्स मार्टिन द्वारा किया गया था.
एल्युमीनियम कहाँ पाया जाता है
एलुमिनियम एक बहुत ही उपयोगी धातु है. इसका उपयोग विद्युत तथा ऊष्मा के कार्यों में किया जाता है. और यह एक हल्का धातु होता है, इसी कारण इसका उपयोग हवाई जहाज के पुर्जों को बनाने में किया जाता है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक देश है, जो कि हर साल 57,600 हज़ार टन एल्युमीनियम का उत्पादन करता है. इसके अलावा भारत के भी कई राज्य जैसे कि- जम्मू कश्मीर, मुंबई, कोल्हापुर, जबलपुर, रांची, सोनभद्र, बालाघाट और कटनी, जैसे इत्यादि राज्यों में एलुमिनियम का विशाल भंडार पाया जाता है.
“कागज का आविष्कार किसने किया?”
ऐलुमिनियम
प्रकृति में ऐलुमिनियम स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है, लेकिन इसके यौगिक काफी मात्रा में मिलते हैं. यह बॉक्साइट, कोरंडम, डायस्पोर, फेलस्पार, अबरख, काओलीन, क्रायोलाइट आदि रूपों में मिलता है. ऐलुमिनियम भू-पर्पटी में सबसे अधिक पाया जाने वाला धातु है. ऑक्सीजन और सिलिकन के बाद सबसे अधिक पाया जाने वाला यह तीसरा तत्व है. बॉक्साइट ऐलुमिनियम का मुख्य अयस्क है, जो ऐलुमिनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है. चूंकि यह अयस्क सर्वप्रथम फ्रांस के बॉक्स (Baux) नामक स्थान पर पाया गया था, इसलिए इस अयस्क का नाम बॉक्साइट रखा गया.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको ऐलुमिनियम का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी दी है और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.