ईमेल का आविष्कार किसने किया?

ईमेल का आविष्कार किसने किया?
ईमेल का आविष्कार किसने किया?

आज इस आर्टिकल में हम आपको ईमेल का आविष्कार किसने किया? इसके बारे में जानकारी देंगे-

यह इलेक्ट्रॉनिक डांक सेवा है ऐसा आप बोल सकते हो।
इस email को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के द्वारा भेजा जाता है।
मेल भेजने के लिए पहले के जमाने में डाक द्वारा कोई भी पत्र या संदेश भेजा जाता था, किंतु आजकल स्मार्टफोन, कंप्यूटर के
माध्यम से ईमेल किया जाता है।
बस आप इतना ही अंतर समझ लीजिए, वो इतना ही काफी इसे इलेक्ट्रिक मेल या ईमेल कहा जाता है।
चूँकि ये इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा जाता है।

ईमेल क्या है

Email जिसे इलेक्ट्रॉनिक मेल भी कहाँ जाता हैं। यह कंप्यूटर या किसी अन्य उपकरण से इंटरनेट के माध्यम से सन्देश भेजने का तरीका हैं। ईमेल पत्र भेजने का आधुनिक तरीका कहाँ जा सकता हैं। जिस प्रकार पहले कोई भी सन्देश भेजने के लिए डाक का इस्तेमाल किया जाता था। उसी प्रकार वर्तमान के डिजिटल युग में आप इंटरनेट के माध्यम से ईमेल से कोई भी सन्देश या दस्तावेज आसानी से भेज सकते हैं।

ईमेल से सन्देश या दस्तावेज भेजने के लिए आपको एक ईमेल पते की जरुरत होती हैं जो Username और Domain Name से मिलकर बना होता हैं और आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से अपना Email Id बना सकते हैं।अगर आपको Email ID बनाना नहीं आता हैं। तो हमारी Email ID कैसे बनायें पोस्ट को पढ़ सकते हैं। वर्तमान में ईमेल का इस्तेमाल बहुत सी जगह पर किया जाता हैं। चाहे वह ऑफिस हो या घर हो, स्कूल हो या कॉलेज हो, आज हमे हर छोटे बड़े ऑनलाइन काम के लिए Email की आवश्यकता होती हैं और यह
आपको अच्छे से पता भी होगा।

ईमेल का आविष्कार किसने किया

ईमेल का अविष्कार Ray टॉमलिंसन (Ray Tomlinson) ने किया. पूरी दुनिया में सबसे पहले आदमी का नाम आता है ray टॉमलिंसन (Ray Tomlinson) को माना गया जिन्होंने 1972 में पहली बार ईमेल भेजा और ईमेल के प्रतीकात्मक @ चिन्ह को इस्तेमाल में लाया. एक प्रोग्राम arpanet के लिए 1971 में तैयार किया इन्ही को ईमेल का अविष्कारक कहा जाता था। किंतु मान्यता मिली भारत अमेरिका मूल 14 वर्ष के वी ए शिवा अय्यादुरई को जिन्हें 1982 में अमेरिका ने साफ्टवेयर के लिए copyright दे दिया आधिकारिक रूप से ईमेल का Founder घोषित कर दिया।
उस समय copyright ही साफ्टवेयर को सुरक्षित करने की प्रक्रिया थी 1978 में अय्यादुरई ने एक कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया जिसमें इनबॉक्स आउटबॉक्स फोल्डर मेमो अटैचमेंट जैसे फीचर थे ऐसी को ईमेल का नाम दिया गया।

Final wards

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको ईमेल का आविष्कार किसने किया? के बारे में जानकारी देने जा रहे है।
  • अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहए है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर के पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े –1 अनार में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *