AMD और INTEL क्या है?

AMD और INTEL क्या है?
AMD और INTEL क्या है?

आज हम आपको बताएँगे कि AMD और INTEL क्या है? और इनमे से best कौन सा है. अभी तक हमने आपको PROCESSOR के बारे मे post के माध्यम से बताया था, जिसमे AMD और INTEL का थोड़ा सा हिस्सा आया था मतलब इनके बारे मे थोड़ी सी information बताई थी. लेकिन उस समय मे हमने आपको पूरी detail से नहीं बताया था इसलिए आज हम आपको इस article मे AMD और INTEL के बारे मे बताएँगे.
अगर आप इसके बारे मे पूरी information लेना चाहते हैं तो आपको हमारा पूरा article पढ़ना पड़ेगा.

AMD और INTEL क्या है?
AMD और INTEL क्या है?

आपने processor के बारे मे तो सुना होगा जो कंप्यूटर में किये जाने वाले हर काम को पूरा करने के लिए बहुत ही जरूरी है और जरूरी होता जा रहा है, आप भी सोच रहे होंगे कि हम आपको confuse कर रहें हैं तो हम आपको बता देते हैं कि हम processor CPU को कहते हैं जो computer का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है, जो computer का brain होता है, जो computer के सभी भागों को जोड़ता है और शायद हमे आपको बताने की जरूरत नहीं है कि हमारे लिए Computer की कितनी जरूरत होती है, तो आपको विश्वास हो ही गया होगा कि हम आपको confuse नहीं कर रहे हैं, बल्कि आपको समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हमारे लिए Computer और Processor कितने जरूरी हो गये हैं.

AMD क्या है?

AMD क्या है?
AMD क्या है?

जिस तरीके से हमने आपको ऊपर बताया है, कि हमारे लिए Computer कितना जरूरी है
और अगर हमे computer की जरूरत है तो normal सी बात है कि हमे processor की
भी जरूरत पड़ेगी लेकिन शायद आप confuse होंगे कि सबसे best Processor कौन सा है
और हम आपको ये भी बता देते हैं कि AMD भी एक Processor है जो बहुत ही अच्छा Processor है.

Intel क्या है?

Intel क्या है?
Intel क्या है?

जिस प्रकार AMD हमारे पास एक Processor है उसी प्रकार INTEL भी एक Processor है लेकिन इन दोनों मे बहुत सारे difference है जिस तरह से हमने आपको नीचे बताएँगे  कि AMD का जो processor होता है वो INTEL से थोड़ा सस्ता होता है तो simple सी बात है कि INTEL इससे मंहगा ही होगा लें ये तो आपको पता ही है कि जो चीज मंहगी होती है वो बेस्ट ही होती है शायद अब आपको ये बताने की जरूरत नहीं है कि कौन सा Processor best है.

AMD Vs Intel Processer

  • AMD का जो Processor होता है वो INTEL की अपेक्षा मे थोड़ा सस्ता होता है, लेकिन अगर हम बात करते हैं INTEL की तो INTEL Company के जो processor होते हैं वो AMD की अपेक्षा मंहगे होते हैं.
  • अगर हम electricity की बात करें तो हम आपको बता देते हैं कि जो INTEL Company के Processor होते हैं वो power बहुत ही कम लेते हैं, बल्कि जो AMD Company के processor होते हैं, वो power बहुत ही ज्यादा लेते हैं.
  • अगर हम Processor की speed की बात करते हैं तो हम आपको बता देना चाहेंगे  कि जिसके पैसे ज्यादा लगते हैं उसमे कुछ best ही होता है और इसलिए हम कह सकते हैं कि INTEL Company के जो processor होते हैं वो बहुत ही अच्छी स्पीड से चलते हैं.

Conclusion

इस प्रकार हमारे लिए AMD और INTEL दोनों ही अच्छे Processor हैं लेकिन ये आपके ऊपर है
कि इनमे से आपको कौन सा Processor बेस्ट लगता है हमे उम्मीद है
कि आपको समझ मे आ गया होगा कि AMD और INTEL क्या है लेकिन
अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment करके पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – CSS List Tutorial in Hindi – Part 14

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *