मोतियाबिंद दूर करने के घरेलू नुस्खे

मोतियाबिंद रोग होने के कई कारण हो सकते है. जैसे कनीनिका में चोट लगाना या किसी अन्य प्रकार की आँख में चोट, मधुमेह, बुढ़ापे की वजह से, और गुर्दे से जुड़े रोगों की वजह से मोतियाबिंद रोग हो सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको मोतियाबिंद दूर करने के घरेलू नुस्खे बताएँगे जिनको आप घर पर ही कर सकते है, लेकिन आँखों पर इन उपाय का इस्तेमाल करने से पहले साफ़ सफाई का जरुर ध्यान रखे.

मोतियाबिंद दूर करने के घरेलू नुस्खे
मोतियाबिंद दूर करने के घरेलू नुस्खे

मोतियाबिंद के लक्षण

  • दिखने में कमी होना
  • भ्रम होना
  • लम्बे समय के बाद रोगी अँधा भी हो सकता है.

मोतियाबिंद दूर करने के घरेलू नुस्खे

  • 1 गिलास चौलाई के पत्तों का रस नीति पिए।
  • अपमार्ग की जड़ को शहद मेन घिसकर रोजाना लगाएं।
  • करौंदा के ताजा पत्ते का रस 2-2 बूंद आँखों में डालें।
  • पुनर्नवा की जड़ का चूर्ण सांभर सींग के चूर्ण में मिलकर सुरमे की भांति प्रतिदिन सुबह- शाम लगाएं।
  • सेंधा नमक 1 भाग और मिश्री 2 भाग दोनों को पीसकर लगाएं।
  • बादाम की 6 गिरि रात को पानी में भिगो दें। प्रात: काल इन्हें पीसकर उसमें 1/2 चम्मच पीसी काली मिर्च और 1 चम्मच श्हद मिलाकर कुछ दिनों तक खाएं।
  • भीमसेनी कपूर को पीसकर पुत्रवती स्त्री के स्तनों के दूध में मिलकर आँखों में लगाएं।
  • गाजर और पालक का रस दोनों को मिलकर कुछ दिनों तक पीने से शुरू का मोतियाबिंद दूर हो जाता है।
  • मोतियाबिंद की प्रारम्भिक अवस्था में शुद्ध शहद को सलाई द्वारा आँखों में रोजाना सुबह- शाम लगाएं।
  • असली चंदन घिसकर प्रतिदिन आँखों में लगाएं।
  • 1 चम्मच पिसा धनिया को 1 कप पानी में उबालें फिर उसे छानकर नित्य 2 बार आँखों में डालें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*