अपने नाम का Dj Song बनाने का तरीका

अपने नाम का Dj Song बनाने का तरीका
अपने नाम का Dj Song बनाने का तरीका

आज हम आपको एक नई चीज़ बताएँगे जो आपको Entertainment करेगी
क्योंकि अभी तक हमने आपके लिए जीतने भी Article लिखे हैं
वो सिर्फ आपको Knowledge देने वाले हैं लेकिन जिस तरह आपको पता ही है
कि Life मे कुछ Fun और Entertainment होना भी बहुत जरूरी है
आज हम आपको Entertain करते हैं.

अपने नाम का Dj Song बनाने का तरीका

आज के Article मे हम आपको बताएँगे कि अपने नाम का Dj Song बनाने का तरीका क्या है क्योंकि आपको तो पता ही है कि आज के समय मे ऐसे कोई भी Program Complete नहीं होता जिसमे Dj का use न होता है या फिर ये कहें कि Dj के बगैर हमारा हर Program अधूरा होता है लेकिन आपने कई बार सुना होगा कि जब भी हम Dj मे कोई Song सुनते हैं तो उसमे कई बार किसी का नाम या मोबाइल नंबर बोलता है तो अगर आप भी किसी भी Song मे अपना नाम डालना चाहते हैं तो don,t worry आज हम आपको इसके बारे मे पूरी Information देंगे.

अपने नाम का Dj Song बनाने के लिए क्या चाहिए?

जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि कई बार कुछ Songs मे किसी का नाम और मोबाइल नंबर बोलता है तो हम आपको ये भी बता देते हैं कि कई तो इसे Professional तरीके से use करते हैं लेकिन वंही पर कई Enjoyment के लिए भी use करते हैं क्योंकि जो Dj Party होती है वो अपने Company की Advertisement के लिए भी use करते हैं.

इसके लिए आपके पास अच्छे Dj के मिक्सिंग Software की जरूरत पड़ेगी और साथ ही मे Dj मिक्सिंग के लिए Professional तरीके से Knowledge भी होनी चाहिए. अच्छे से मिक्सिंग करने के लिए  आपको अच्छे Software की जरूरत पड़ेगी जैसे Virtual Dj मिक्सिंग और Fl Studio की जरूरत भी पड़ेगी.

अपने नाम से Dj Song Online कैसे बनाए? – बिना सॉफ्टवेयर

  • सबसे पहले आपको इसके लिए www.fromtexttospeech.com की साइट पर जाना है और उसके बाद आपके सामने एक Page Show करेगा.
  • जिसमे आपको Type Text लिखा हुआ दिखाई देगा इसमे आपको अपना नाम Create करना है.

अब आपके सामने तीन Option आएंगे जैसे-

  1. Select Language- जिसमे आपको English Language ही Choose करनी है
    क्योंकि इसमे Type किया नाम बहुत ही अच्छा लगता है.
  2. Select Voice- जिसमे आपको Alice को select कर सकते हैं
    लेकिन कोई और भी Choose कर सकते हैं जो आपको अच्छी लगती हो.
  3. Select Speed- जिसमे से आप Medium Speed को Choose कर सकते हैं
    और उसके बाद Create Audio पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके सामने एक Page और Open हो जाएगा जिसमे आपको अपने नाम का Song मिलेगा जिसे आप Play कर सकते हैं और आपको सही लगता है तो आप उसे Downlaod कर सकते हैं.
  • अब आपके पास आपका Dj voice tag भी आ गया है जिसे आप Virtual Software मे लगा सकते हैं.
  • इसके लिए आपको उसके Sampler मे जाना है और उसके पास एक Option Play का है जिस पर right click करते ही आपको Load का Option दिखाई  देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • उसके बाद जो भी Voice Tag Download किया है उसे select करें.

अपने नाम का Dj Song बनाने का तरीका

  • अब आपका नाम Sampler पर save हो जाएगा और जैसे ही आप Play करेंगे
    तो आपको अपने नाम का Voice सुनाई देगा.
  • उसके बाद अप Recording के Option पर क्लिक करें और Recording को start करें.
  • अब आपके पास जो Voice tag है उसे Recording मे जहाँ-जहाँ डालना है उसे डाल दो और Recording को Stop कर दें. अब आपके नाम का voice Tag तैयार है और आप इसे सुन भी सकते हैं.
  • अगर आप सोच रहें हैं कि हमने आपको Effect नहीं बताए हैं तो हम आपको बता देते हैं कि इसके लिए आप FL Studio मे जाएँ जंहा पर आपको बहुत ही अच्छे-अच्छे Effect मिलेंगे जिससे आपका Dj Song और भी ज्यादा अच्छा हो जाएगा.

Final Words

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Dj Song पर अपना नाम लिख सकते हैं और अपने Dj party को Famous भी कर सकते हैं और नाम डाल कर Enjoy भी कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – CVV और CVC क्या है और इसमें क्या अंतर है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *