Tricks

Whatsapp पर किसी भी Application को Share कैसे करें?

आज हम आपको बताएँगे कि Whatsapp पर किसी भी Application को Share कैसे करें? जिस तरह आपको पता ही है कि आज के समय मे Whatsapp का सबसे ज्यादा use हो रहा है क्योंकि ये एक Messaging App है जिसके साथ हम Massage ही नहीं बल्कि कोई फ़ाइल या image या फिर कोई भी Software share कर सकते हैं लेकिन शायद आपको पता ही है कि Whatsapp पर हम Photo या Video तो आसानी से Share कर सकते हैं लेकिन हमे सबसे ज्यादा Problem तो Software को Share करने मे आती है.

Whatsapp पर किसी भी Application को Share कैसे करें?
Whatsapp पर किसी भी Application को Share कैसे करें?

अगर आपको भी ऐसी कुछ Problems का सामना करना पड़ रहा है और आप भी इसका Solution चाहिए तो Don,t Worry आज हम आपको इस Post मे Detail से बताएँगे कि Whatsapp पर किसी भी Application को Share कैसे करें?

Whatsapp पर Application Share करने के कुछ Steps

  1. जिस तरह आपको पता ही है कि सबसे पहले आप उस Software को select करोगे जिसे आप Whatsapp के द्वारा Share करना चाहते हैं.
  2. अब आपने जो भी application select किया है उसका Rename करना पड़ेगा क्योंकि ये सारे Software Simple Andriod Application .APK File मे होते हैं.
  3. इसीलिए आपको अपनी फ़ाइल मे .APK को हटा कर .Zip मे Convert कर देना है.
  4. उसके बाद आपकी File का Rename हो जाएगा तो इस file को आप Share करेंगे जिसमे आपको Whatsapp भी दिखाई देगा तो आपको Whatsapp पर क्लिक करना है.
  5. उसके बाद आपने जिसके पास भी ये फ़ाइल Send की है उसके बाद जब वो इस फ़ाइल को Download करेगा तो आपको वो उसी Format मे मिलेगी जिसमे ये फ़ाइल आपने send की थी लेकिन उसके बाद आप को File को Rename करना है और दोबारा से .zip से .apk कर देना है.
  6. इस प्रकार आप किसी भी application को whats app के जरिये भेज सकते है.

Final Words

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Whatsapp App के अंदर application को भी Share कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको इसमे कुछ भी Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close