अश्वगंधा के Benefits और Side Effects

अश्वगंधा के Benefits और Side Effects
अश्वगंधा के Benefits और Side Effects

अश्वगंधा आम तौर पर इसका पौधा हर कही मिल जाता है
और इसका सेवन करने से आपकी कई प्रकार की बीमारियों को दूर कर सकता है।
आज हम इस आर्टिकल में आपको अश्वगंधा (Ashwagandha) के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे है।
अश्वगंधा के Benefits और Side Effects, ashvagandha khaane ke fayade,
ashvagandha khaane ke nuksan, ashvaagandha benefit in hindi, ashvaagandha side effect in hindi

अश्वगंधा के Benefits और Side Effects
अश्वगंधा के Benefits और Side Effects

अश्वगंधा (Ashwagandha) के फायदे-  ashvaagandha benefit in Hindi

यौन शक्ति बढ़ाता है अश्वगंधा (Ashwagandha)

Sexual shakti badhata hai ashvagandha. अगर आप अश्वगंधा (Ashwagandha) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर में एक नया जोश उत्पन्न होता है. यह सेक्स के दौरान किसी भी तरह की Problem अगर आपको होती है या आपको आती है तो आपको निश्चित ही अश्वगंधा (Ashwagandha) का use करना चाहिए क्योंकि यह सेक्स से संबंधित बहुत बीमारियों को दूर करने में आपकी Help कर सकता है.

अगर आप सेक्स के दौरान थक जाते हैं तो आप अश्वगंधा (Ashwagandha) इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपका वीर्य बहुत जल्दी बनता है और अगर आप जल्दी थक जाते हैं तो आप की थकान भी दूर हो सकती है.

इसके सेवन से शरीर भी तंदुरुस्त रहता है और आजकल जो सेक्स से संबंधित दवाइयां आती है, उनमें अश्वगंधा (Ashwagandha) का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. अश्वगंधा (Ashwagandha) का तेल भी आता है जिससे मालिश करने पर आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बहुत ज्यादा बढ़ती है, इसीलिए आपको अश्वगंधा (Ashwagandha) का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

चेहरे की झुर्रियां मिटाता है अश्वगंधा (Ashwagandha)

Skin ki jhuriyaan mitaata hai ashvagandha. हमें वैज्ञानिकों द्वारा एक रिसर्च द्वारा पता चला है कि कोई आदमी लगातार अश्वगंधा (Ashwagandha) का Use करता है तो उनके चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से बचा जा सकता है.

यदि अश्वगंधा (Ashwagandha) के चूर्ण को तेल में मिलाकर त्वचा के कोई रोग पर लगाया जाए
तो उसमें बहुत ज्यादा आरामदायक होता है इसीलिए आपको अश्वगंधा (Ashwagandha) है.
इसका बना चूर्ण का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए
क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

हदय के स्वास्थ्य के लिए अश्वगंधा (Ashwagandha) बहुत ज्यादा फायदेमंद

Heart ke savsasthay ke liye ashvagandha bahut jyaada fayademand. अगर आप अश्वगंधा (Ashwagandha) का नियमित रूप से Use करते हैं तो आपको शरीर में सूजन को कम करने में आपकी Help होती है और यह आपके तनाव और रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी नियंत्रित रखने में आपकी Help करता है.  शौध के दौरान हमें पता चला है कि यह रक्त के कोलेस्ट्रोल को नीचे लाता है और इसके अलावा इसके मानव शरीर में बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसीलिए आपको इसका Use जरूर करना चाहिए।

अश्वगंधा (Ashwagandha) घाव जल्दी भरता है

Ashvgandha ghaav galdi bharat hai. आपको किसी भी प्रकार की चोट लगने से घाव हो गया है तो आप अश्वगंधा (Ashwagandha) की जड़ को पीसकर पानी के साथ मिलाकर उसका चिकना पेस्ट बनाकर अपने घाव के जलन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके घाव में निश्चित फायदा होगा और आपके घाव के दर्द में भी कुछ राहत मिल जायेगी।

टीबी रोग में फायदेमंद अश्वगंधा (Ashwagandha)

TB rog mein fayademand ashvgandha. अगर आप को टीबी की बीमारी है या टीबी के लक्षण हैं तो उसको लगातार अश्वगंधा (Ashwagandha) का Use करना चाहिए. यह टीबी की बीमारी अधिक और तेजी से ख़त्म करने में आपकी Help कर सकती है और यदि आपके सांस की बीमारी है तो अश्वगंधा (Ashwagandha) को शहद और घी में मिलाकर पानी के साथ लेने से राहत मिल सकती है और यह खांसी की बीमारी में भी इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकती है।

पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद अश्वगंधा (Ashwagandha)

Paachan kriya ke liye fayademand ashvagandha. अश्वगंधा (Ashwagandha) के पेड़ के अंदर पेट को साफ करने की ताकत बहुत ज्यादा मात्रा में होती है. अगर किसी को पेट में किसी भी प्रकार की Problem है तो अश्वगंधा (Ashwagandha) का Use करना चाहिए .

अश्वगंधा (Ashwagandha) हमारे पेट की होने वाली गैस को भी दूर करने में आपकी Help कर सकता है
और यह पेट की दिक्कत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है.

अश्वगंधा (Ashwagandha) मधुमेह के इलाज में काम आता है

Ashvgandha madhumeh ke ilaaj mein kaam aata hai.
मधुमेह के रोगी आजकल बहुत ज्यादा हो गए हैं या मधुमेह की Problem बहुत ज्यादा हो गई है.
मधुमेह के रोगियों के लिए अश्वगंधा (Ashwagandha) बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.

अश्वगंधा (Ashwagandha) बहुत पुराने समय से आयुर्वेदिक चिकित्सा का एक प्रमुख हिस्सा रहा है. मधुमेह के उपचार के लिए यह बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इसके मधुमेह के रोगियों के उपचार में भी यह सकारात्मक परिणाम ला सकता है इसीलिए आप इसका इस्तेमाल मधुमेह के रोगियों को बचाने के लिए कर सकते हैं।

अश्वगंधा (Ashwagandha) के नुकसान- Ashwagandha Side Effect in Hindi

  • वैसे तो अश्वगंधा (Ashwagandha) के बहुत से फायदे हैं लेकिन उसको ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल
    करने से आपको नुकसान भी हो सकते हैं।
  • इसका ज्यादा Use करने से अधिक नींद आने लगती है।
  • इसका अधिक Use करने से पेट का रोग भी हो सकता है।
  • अश्वगंधा (Ashwagandha) का Use अधिक करने से शरीर कमजोर होने लगता है।
  • इसका ज्यादा Use करने से इसकी लत बन सकती है।

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताया कि अश्वगंधा (Ashwagandha) के फायदे और नुकसान क्या क्या है अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

हमारे आर्टिकल से जुड़े सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – कैफीन के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *