आज इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों में जल की कमी आने पर घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है.
गर्मियों में जल की कमी होबा आम बात है. जब बच्चे स्कूल या खेल कर वापिस आते है
तो उस समय उनको जल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
लेकिन पानी पिने के बाद में भी पानी की कमी रहना एक समस्या है.
अगर आपके बच्चो को भी जल की कमी है तो आप हमारे बताये गए घेरलू नुस्खे को फॉलो कर सकते है.
बच्चों में जल की कमी आने पर घरेलू उपाय
घरेलू उपाय 1
दूध में ग्लूकोज मिलकर बचके को देने से जल की कमी दूर हो जाती है।
घरेलू उपाय 2
नारियल का पानी पिलाने से भी बच्चे को बहुत लाभ होता है।
घरेलू उपाय 3
नीबू की शिकंजी जल की कमी समाप्त कर देती है।
इसे भी पढ़े – बच्चों में तुतलाने रोग को दूर के लिए घरेलू उपाय