आज इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों में तुतलाने रोग को दूर के लिए घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. इससे पहले हमने आपको बच्चों के हकलाने रोग के घरेलू उपाय बताए थे जिसकी मदद से आप हकलाने की समस्या को दूर कर सकते हैं. हकलाने और तुतलाने की समस्या एक जैसी ही होती है लेकिन हकलाने में बच्चा अटक अटक कर बोलता है और तुतलाने में बच्चा कुछ शब्दों का उच्चारण गलत करता है जिसकी वजह से इसको तुतलाने की समस्या कहा जाता है. अगर आप अपने बच्चे के तुतलाने की समस्या को कम करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बच्चों में तुतलाने रोग को दूर के लिए घरेलू उपाय
घरेलू उपाय 1
- 7 बादाम की गिरि और 7 काली मिर्च दोनों को कुछ बूंद पानी में घिसकर ले.
- अब उसमें मिश्री मिलाकर प्रात: काल खाली पेट बच्चे को चटाएँ।
घरेलू उपाय 2
- हरा आवला नित्य कुछ दिनों तक चबाने को दें।
- इससे बच्चे की आवाज भी साफ हो जाएगी।
घरेलू उपाय 3
- तेजपात को जुबान के नीचे रखने से भी तोतलापन दूर हो जाता है।
Leave a Reply