आज इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों में पेट के कीड़े दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बच्चों के पेट के कीड़ों को दूर कर सकते हैं. जब बच्चों में पेट के कीड़े होते हैं तो उन्हें मीठा खाने के बहुत ज्यादा लत लग जाती है जिसकी वजह से उनको मोटापे जैसी समस्या भी हो सकती है. जब पेट के कीड़े होते हैं तो उनको शौच करने के दौरान भी दिक्कत होती है. आप हमारे बताए गए उपाय का इस्तेमाल करके बच्चों में पेट के कीड़ा की समस्या को दूर कर सकते हैं.

बच्चों में पेट के कीड़े दूर करने के घरेलू उपाय
घरेलू उपाय 1
- 1 औंस ताजा आंवले का रस नित्य 5 दिनों तक पिलाएँ।
घरेलू उपाय 2
- अन्नस और अनार का रस भी कृमि नाश में लाभपद्र है।
घरेलू उपाय 3
- 1-1 चम्मच प्याज़ा का रस 2-2 घंटे के अंतर से पिलाएँ।
घरेलू उपाय 4
- 1 हफ्ते तक बच्चे को अखरोट खिलकर उपर से दूध दें।
घरेलू उपाय 5
- दिन में 2-3 बार अल्प मात्रा में सहतूत का शरबत पिलाएँ।
घरेलू उपाय 6
- 1/2 ग्राम अजवायन का चूर्ण और 1/2 ग्राम गुड दोनों को मिलकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें।
- इसे दिन में 3 बार 1-1 गोली 3-5 साल के बच्चे को दें।
घरेलू उपाय 7
- गर्म पानी में 1/2 चम्मच हल्दी डालकर 1 सप्ताह तक बच्चे को पिलाएँ।
घरेलू उपाय 8
- टमाटर के टुकड़े पर पीसी काली मिर्च और काला नमक डालकर बच्चे को खिलाएँ।