बच्चों में सूखा रोग दूर करने के घरेलू उपाय

आज का आर्टिकल में हम बच्चों में सूखा रोग दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं. बच्चों में सूखा रोग बहुत ही गंभीर बीमारी है इसकी वजह से बच्चों की हाइट रुक जाती है और बच्चों का शरीर का विकास भी होना बंद हो जाता है. इसको दूर करने के लिए आपको हमारे बताए गए घरेलू उपाय का पालन करना होगा.

बच्चों में सूखा रोग दूर करने के घरेलू उपाय
बच्चों में सूखा रोग दूर करने के घरेलू उपाय

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे कि हाइट नॉर्मल दूसरे बच्चों की तरह ही हो तो आपको इन घरेलू उपाय का इस्तेमाल जरूर करना पड़ेगा. अगर आपके बच्चों को सूखा रोग है तो आप इन उपायों का सेवन करके का इस्तेमाल करके अपने बच्चों को सूखा रोग से बचा सकते हैं.

बच्चों में सूखा रोग दूर करने के घरेलू उपाय

घरेलू उपाय 1

बच्चे को सुबह- शाम 2-2 चम्मच पपीते का रस पिलाएँ।

घरेलू उपाय 2

1 चम्मच मकोय के पत्तों का रस निकाल लें। फिर उस रस में 2 रत्ती कपूर मिलाकार सुबह- शाम चटाएँ।

घरेलू उपाय 3

सौंफ के अर्क में छोटी पीपल घिसकर दें।

घरेलू उपाय 4

हरी गिलोय के रंग में बालक का कुर्ता रंगकर सूखा लें। फिर उसे पहनाए रखें।

घरेलू उपाय 5

मीठी जदवार और सर्पगंधा दोनों को समान मात्रा में लेकर बारीक पीस छान लें। ¼-1/2 ग्राम दवा मां के दूध अथवा गुलाबजल के साथ 40 दिनों तक खिलाएँ।

घरेलू उपाय 6

1 चम्मच जामुन के रस में ½ चम्मच सिरका मिलाकर 4 खुराक करके 4 बार में दें।

घरेलू उपाय 7

रात को मुली की फाँकों में नौसदार मिलाकर रख दें। इसे सुबह बच्चे को खिलाएँ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*