आज इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों की काली खांसी दूर के लिए घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. काली खांसी एक भयंकर बीमारी है जो बच्चों को ही नहीं बड़े बूढ़ों को भी तंग करती है. यह ज्यादातर मौसम के बदलाव के कारण होती है और इसके लंबे समय तक रहना बच्चे की सेहत को बहुत ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है इसीलिए इसका समय रहते उपचार करना बहुत ही आवश्यक है. यहां पर हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप बच्चों की काली खांसी को दूर कर सकते हैं.
बच्चों की काली खांसी दूर के लिए घरेलू उपाय
उपाय 1
- लहसुन का ताजा रस 10 बूंद, शहद 3 ग्राम तथा पानी 3 ग्राम मिला ले.
- इसे आप बच्चे को दिन में 3-4 बार चटाएँ।
उपाय 2
- 10 ग्राम अजवायन और 3 ग्राम नमक दोनों को खूब महीन पीसकर 40 ग्राम शहद में मिलाकर रख लें।
- इसे दिन में 3-4 बार थोड़ा-थोड़ा बच्चे को चटाएँ
उपाय 3
- पुराने देशी घी में थोड़ा- सा कपूर मिलाकर रखे.
- जब भी बच्चे को problem हो तो इसे बच्चे की छाती पर मलें।
उपाय 4
- 1-1 रत्ती नौसदार और छोटी पीपल को महीन पीसकर शहद के साथ दें.
उपाय 5
- भुनी हुई फिटकरी 1 रत्ती और चीनी 1 रत्ती दोनों को मिलाकर दिन में 3 बार बच्चे को चटाएँ।
- यह प्रयोग लगातार 5 दिनों तक करें.
उपाय 6
- मकई को तवे पर जलाकर 2 रत्ती की मात्रा में शहद के साथ दिन में 2-3 बार चटाएँ।
उपाय 7
- सितोपलादि चूर्ण को शहद में मिलाकर रोजाना 2-3 बार बच्चे को चटाएँ।
Leave a Reply