आज इस में हम बच्चों में अतिसार ठीक करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
अतिसार एक ऐसी बीमारी है जिससे उल्टी और दस्त जैसे शिकायत होती है.
अगर बच्चे को लगातार उल्टी और दस्त जैसी शिकायत हो रही है
तो आप हमारे द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करके अपने बच्चों को ठीक कर सकते हैं.
अगर इनको को इस्तेमाल करने के बाद भी आप को आराम नहीं मिलता है
तो आप को डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए.
जब अतिसार की समस्या हो तो बच्चे को पानी की पूर्ति पूरी चाहिए
क्योंकि उस दौरान शरीर में पानी की कमी हो जाती है.
इन सभी के साथ साथ आपको ORS का घोल भी देते रहना चाहिए
क्योंकि यह आपके बच्चों के शरीर में पानी की मात्रा को मेंटेन रखने में मदद करता है.
बच्चों में अतिसार ठीक करने के घरेलू उपाय
1 घरेलू उपाय
- आम की गुठली पानी में घिसकर नाभि पर लागाएँ।
2 घरेलू उपाय
- 1 रत्ती हींग मे 2 माशा कपूर मिलाकर पानी के साथ दें।
3 घरेलू उपाय
- जामुन का ताजा रस बकरी के दूध में मिलाकर पिलाएँ।
4 घरेलू उपाय
- नारंगी का रस दूध में मिलाकर बच्चे को चटाएँ।
5 घरेलू उपाय
- बेलगिरी, कत्था और अनार के छिलके इन तीनों का संभाग कूट- पीसकर चूर्ण बना लें.
- थोड़ा- सा कपड़छन चूर्ण बच्चे को चटाने से दाँत निकलते समय होने वाले दस्त में आराम मिलता है।
6 घरेलू उपाय
- सौंफ 1 ग्राम, जायफल 1/2 ग्राम तथा अजवायन 1 ग्राम इन तीनों को अच्छी त्राह पीसकर रख लें।
- 2-4 gram चूर्ण सौंफ के अर्क के साथ देने से बच्चे की बदहजमी के दस्त रुक जाते है।
घरेलू उपाय 7
- जामुन की गुठली की मींग मट्ठे में पीसकर सुबह- शाम बच्चे को दें
इसे भी पढ़े – बच्चों की काली खांसी दूर के लिए घरेलू उपाय