Tricks

अपने Bank Account का Balance कैसे जाने?

आज हम आपको बताएँगे कि अपने Bank Account का Balance कैसे जाने? आपका किसी भी Bank मे Account तो जरूर ही होगा क्योंकि आज के समय मे ऐसा तो कोई भी इंसान नहीं है जिसका किसी भी Bank मे Account न हो लेकिन कई बार हमे पता नहीं होता कि हमारे Account मे कितना Balance है तो आपको पता ही है कि हमारे पास Time बहुत ही कम होता है जिसकी वजह से हम बैंक की ब्रांच मे तो जा नहीं पाते हैं.

आप इस आर्टिकल पर इसीलिए आये है ताकि आप चाहते हैं कि आप घर बैठे ही अपने Account का Balance check  कर लें लेकिन जैसे कई बार शायद आपको पता ही नहीं होता कि अपने Bank Account का Balance कैसे जाने लेकिन आज हम आपको इसके बारे मे पूरी Information देंगे अगर आप भी इसके बारे मे जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारा ये Article पढ़ना पड़ेगा.

Read This -> Saving Account क्या होता है और इसके फायदे

अपने Bank Account का Balance कैसे जाने?

अगर आप भी अपने Account का balance check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करने पड़ते हैं जो आपको नीचे बताए गए हैं जैसे: –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile मे Play Store App मे जाना है और उसके अंदर आपको All Bank Balance Check डाल कर Enter करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक Page Open हो जाएगा, जिसमे आपको कुछ Application दिखाई देगी जिसमे से आपको सबसे पहली App जो सिर्फ 6.4 Mb का है.
  • इस पर आपको क्लिक करना है और इसे Download करके Open करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक List Open होगी जिसमे आपको Bank के नाम show करेगा तो आपको अपने Bank का नाम Select करना है.
  • उसके बाद आपको एक नंबर दिखाई देगा जिस पर आपको call करनी है जिससे आपका Account Linked है.

USSD Code की मदद से Bank Balance जाने

किसी भी Account का अगर आप Balance जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको USSD Code का पता होना चाहिए क्योंकि इससे हम बहुत ही आसानी से Detail जान सकते हैं. वैसे पीछे हमने आपको कुछ Posts बताई थी जिसमे USSD Code के बारे मे बताया गया था लेकिन हम आपको दोबारा बता रहे हैं कि # * इन Symbol के साथ आपको कुछ number डालने है और आप अपने Account के Balance की Detail जान सकते हैं.

लेकिन इसके लिए आपके पास Bank का Registered नंबर होना चाहिए क्योंकि अगर आपके पास Registered नंबर नहीं है तो आप अपने Account की detail नहीं जान सकते. जिसके लिए हम आपको अलग-अलग Bank के USSD Code बता रहे हैं जिससे आप किसी भी Bank के Account का Balance Check कर पाएंगे.

Read This -> सभी बैंकों के Customer Care का Toll Free Number

USSD Code of All Bank

  • State Bank Of India Bank Account Balance USSD Code-   *99*41#
  • Punjab National Bank Account Balance USSD Code-   *99*42#
  • IDBI Bank Account Balance USSD Code-  *99*49#
  • HDFC Bank Account Balance USSD Code-  *99*43#
  • ICICI Bank Account Balance USSD Code-  *99*44#
  • Axis Bank Account Balance USSD Code-  *99*45#
  • Canara Bank Account Balance USSD Code- *99*46#
  • Bank Of India Bank Account Balance USSD Code- *99*47#
  • Bank Of Baroda Bank Account Balance USSD Code- *99*48#
  • Union Bank Of India Bank Account Balance USSD Code- *99*50#
  • Central Bank Of India Bank Account Balance USSD Code-  *99*51#
  • India Overseas Bank Account Balance USSD Code- *99*52#
  • Oriental Bank of Commerce Bank Account Balance USSD Code- *99*53#
  • Allhabad Bank Account Balance USSD Code- *99*54#
  • Syndicate Bank Account Balance USSD Code- *99*55#
  • UCO Bank Account Balance USSD Code- *99*56#
  • Corporation Bank Account Balance USSD Code- *99*57#
  • Indian Bank Account Balance USSD Code- *99*58#
  • Andhra Bank Account Balance USSD Code- *99*59#
  • State Bank of Hydrabad Bank Account Balance USSD Code- *99*60#

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Final Words

इस प्रकार हमारे पास कुछ USSD Code हैं जिनकी मदद से हम अपने Account का Balance Check कर सकते हैं वो भी चाहे किसी भी Bank का Account हो वैसे तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस Post को समझने मे कोई Problem नहीं आएगी लेकिन अगर फिर भी Problem आती है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close