कई बार हमें बैंक अकाउंट की जरूरत लेकिन बैंक में ना जाने की वजह से हम बैंक अकाउंट नहीं बनवा पाते है इसीलिए हम आपको आज बताएँगे की आप Kotak Bank का account फ्री में कैसे बनवा सकते है. इस अकाउंट के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होगा.
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
Kotak Bank Online Free Account कैसे बनायें?
Read This -> Saving Account क्या होता है और इसके फायदे
Kotak Bank पर Online Free Account बनाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- Aadhar Card
- Pan Card
- Photo
Kotak Bank पर Online Free Account बनाने के स्टेप्स
- इसके लिए आपको सबसे पहले kotak Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद में आपको Explore Product पर क्लिक करते हुए Account सेक्शन से Apply Kotak 811 Online पर क्लिक करना है.
- अब आपको सबसे पहले अपना Real Name और अपना Personal Phone Number डालना है.
- इसके बाद में आपको अपनी पूरी डिटेल्स जैसे Address, DOB जैसी personal Details भरनी है.
- अब आपको PIN Step सेक्शन को कम्पलीट करना है और आखिर में सबसे जरुरी चीजे कन्फर्म करके continue पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपको CRN No दे दिया जाएगा.
- इतना करने के बाद में आपको एंड्राइड फ़ोन में अपने CRN No और Pin से Kotak App से लॉग इन करना है.
- इस तरह से आप अपना Free में अकाउंट ओपन कर सकते है.
Read This -> सभी बैंकों के Customer Care का Toll Free Number
Final Words
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Kotak Bank में अपना अकाउंट फ्री में कैसे ओपन करे? इसके बारे में बताया है अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.