तुलसी के Benefits और Side Effects

तुलसी के फायदे और नुकसान
तुलसी के फायदे और नुकसान

तुलसी (Basil) वैसे तो आम तौर पर कहा जाए तो तुलसी (Basil) हर कहीं मिल जाती है
और हिंदू लोग तो तुलसी (Basil) की पूजा भी करते हैं और कई लोग इसे देवता भी मानते हैं
और यह कई तरह की बीमारियों के उपचार में भी काम आती है
आज हम इस आर्टिकल में आपको तुलसी (Basil) के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।
Basil khaane ke fayade, Basil khaane ke nuksan, Basil Benefit in Hindi

तुलसी के फायदे और नुकसान
तुलसी के फायदे और नुकसान

तुलसी (Basil) खाने के फायदे- Basil Benefit in Hindi

मधुमेह रोग को दूर करता है तुलसी (Basil)

Madhumeh rog ko dur karta hai tulsi. अगर आपको मधुमेह की Problem है या आपको ब्लड शुगर की Problem है तो आप इन जैसी Problem से बचने के लिए तुलसी (Basil) का Use कर सकते हैं क्योंकि तुलसी (Basil) मके गुण मधुमेह की Problem को रोकने में आपकी Help करते हैं और ब्लड शुगर को कम और सामान्य करने में आपकी Help करते हैं इसीलिए आपको रेगुलर तुलसी (Basil) का Use करना चाहिए।

दांतों को मजबूत करती है तुलसी (Basil)

Teeth ko Strong karti hai Basil. तुलसी (Basil) आपके मुंह में कीटाणुओं से लड़ने की ताकत प्रदान करती है आपके दांतों को और आपके दांतों की Problem जैसे दांतों में खून आना मसूड़ों की सूजन मसूड़ों में खून आना इन जैसी अगर आपको Problem है या आप रोजाना तंबाकू चबाते हैं तो आपके दांत पीले हो गए होंगे वाले हैं तुलसी (Basil) का Use कर सकते हैं क्योंकि तुलसी (Basil) को मिलाकर पेस्ट बनाते हैं जो आपके दांत को मजबूत बनाने में आपकी Help करती है।

तुलसी (Basil) खांसी के लिए है फायदेमंद

Basil khaansi ke liye hai fayademand. जैसे-जैसे सर्दी का मौसम आता है
वैसे सर्दी लगने के चांस बनते रहते हैं क्योंकि सर्दी आने पर खांसी और जुकाम
जैसी Problem हो सकती है इसीलिए इन जैसी Problem से बचने के लिए आपको
तुलसी (Basil) की चाय बनाकर इसका Use आपको दवा के तौर पर करना होगा
ऐसा करने से आपकी खांसी की Problem दूर हो सकती है।

तनाव दूर करती है तुलसी (Basil)

Tnaav dur karti hai Basil. तुलसी (Basil) के पत्ते तनाव को दूर करने में आपकी Help कर सकते हैं क्योंकि तुलसी (Basil) के पत्ते चबाने से आपका मन तुलसी (Basil) के पत्ते चबाने में ही लगा रहेगा और आपका मन का रहेगा और इसके साथ कुछ इसे हॉर्मोन भी रिलीज़ होते है जिससे आपका तनाव कम हो जाता है.

तुलसी (Basil) के रस का फायदा आंखों के लिए

Basil ke ras ka fayada aankhon ke liye. अगर आपको आंखों की Problem है. निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष, धुंधलापन, रतौंधी आपको एक जैसी Problem है तो तुलसी (Basil) में पाया जाने वाला विटामिन ए आपकी आंखों की Problem को दूर करने में आपकी Help कर सकता है और तुलसी (Basil) का रस निकालकर अपनी आंखों में डालने से यह इन सभी बीमारियों से आपकी Help करती है।

त्वचा के लिए फायदेमंद है तुलसी (Basil)

Skin ke liye fayademand hai Basil. अगर आपको त्वचा की कोई रोग हो गया है जैसे, कील मुंहासे, दाग धब्बे, या आप धूप में निकलते है तो त्वचा का काला होना अगर आपको इन जैसी Problem है तो आप तुलसी (Basil) का रस निकालकर शहद मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर लोशन करने से आपको इन जैसे सभी Problem से छुटकारा पाया जा सकता है और आपकी त्वचा भी चमकदार और सुंदर बन सकती है तुलसी (Basil) त्वचा को मुलायम बनाने में भी सहायक होता है।

पेट दर्द के लिए लाभदायक तुलसी (Basil)

Pet dard Ke liye laabhdaayak hai Basil. तुलसी (Basil) आपके पाचन तंत्र को ठीक करने में आपकी Help करती है आप तुलसी (Basil) के पत्तियों का रस निकालकर पेट दर्द दिया उनके इलाज में इसका प्रयोग कर सकते हैं तुलसी (Basil) के रस की एक चम्मच और अदरक का रस निकालकर इन दोनों को मिलाकर को पेट दर्द कम करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा अन्य संबंधी Problem से छुटकारा पाया जा सकता है जैसे कब्ज, अपच, दस्त अगर आपको इन जैसी भी Problem है तो आप तुलसी (Basil) का रस निकालकर और इसकी चाय बनाकर Use करने से इनसे संबंधित भी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

तुलसी (Basil) फायदेमंद है हड्डियों को मजबूत बनाने में

Basil fayademand hai Bone ko Strong banane men तुलसी (Basil) का Use करने से आपकी हड्डियां मजबूत बनती है और यह टूटी फूटी हड्डियों को मजबूत बनाने आपकी Help करता है और इसका रस पीने से यह आपकी हड्डियों की Problem से भी छुटकारा दिलात है इसलिए आपको Regular इसका Use करना चाहिए

खून की कमी को पूरा करती है तुलसी (Basil)

Blood ki kami ko puraa karti hai Basil. अगर आपको खून की कमी है
तो आप तुलसी (Basil) के रस का Use कर सकते है क्योंकि तुलसी (Basil) का Use करने
से इसमें पाये जाने वाले विटामिन खून की कमी को पूरा करने में आपकी Help करते है।

कैंसर के लिए लाभकारी तुलसी (Basil)

Cancer ke liye laabhkaari hai Basil अगर आप रोजाना बीड़ी या सिगरेट पीते हैं तो आपको कैंसर होने का खतरा बना रहता है तो आप तुलसी का रस निकालकर और इसे सुबह सुबह खाना खाने से पहले Use करने से कैंसर रोग से छुटकारा पाया जा सकता है इसे रात को सोते समय भी इसका USE कर सकते हैं ऐसा करने से आपको कुछ लाभ हो सकता है।

तुलसी (Basil) खाने के नुकसान- Basil Side Effect in Hindi

  • वैसे तो तुलसी (Basil) खाने के बहुत से फायदे हैं लेकिन उसको ज्यादा मात्रा में खाने से आपको
    नुकसान भी हो सकते हैं।
  • तुलसी (Basil) का ज्यादा Use करने से आपके दांतों में सड़न हो सकती है।
  • किसी से एलर्जी वाले व्यक्तियों को तुलसी (Basil) का Use नहीं करना चाहिए।
  • तुलसी (Basil) में ऐसा केमिकल होता है जिसके ज्यादा Use से दांतों का क्षय होता है।

आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि तुलसी (Basil) खाने के फायदे और नुकसान क्या क्या हैं
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें
और शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

हमारे आर्टिकल से जुड़े कोई सवालों के जवाब पूछनी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर भी पूछ सकते हैं

इसे भी पढ़े – इमली खाने के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *