Best DAW Software for Music Production 2023

Best DAW Software for Music Production 2023
Best DAW Software for Music Production 2023

आज इस आर्टिकल में हम आपको Best DAW Software for Music Production 2023 Best DAW Software for Music Production 2023 के बारे में बता रहे है।

Home Recording Studio के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल किये जाते है। आपको इन्टरनेट पर कई फ्री और पेड वर्शन के DAW सॉफ्टवेयर मिल जायेगे जिनका इस्तेमाल आप मिक्सिंग, रिकॉर्डिंग और एडिटिंग के लिए कर सकते है।

Best DAW Software for Music Production 2023
Best DAW Software for Music Production 2023

लेकिन इन सब के बीच आपका मन में यह जरुर रहता है सबसे बढ़िया DAW सॉफ्टवेयर कौन सा है जिसके इस्तेमाल से हम कई काम आसानी से कर सकते है।

Free vs Paid DAW Software for Music Production

अगर आप फ्री DAW सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके म्यूजिक प्रोडक्शन करना चाहते है तो आपको इन्टरनेट पर फ्री DAW सॉफ्टवेयर भी मिल जाएगा। इसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरूरत नही है।

अगर आप फ्री DAW सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इन्टरनेट पर Audacity सॉफ्टवेयर चेक करना चाहिए. और अगर आप प्रोफेशनल म्यूजिक प्रोडक्शन करना चाहते है तो इस सेक्शन को स्किप करके नेक्स्ट सेक्शन को चेक करे, क्योकि आपको कुछ दिनों के बाद में दोबारा से हमारे इस आर्टिकल को चेक करने के लिए जरुर आयेंगे।

Limited vs. Full Versions Software for Music Production

Free DAW सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने से अच्छा है आप लिमिटेड वर्शन वाले सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करे ताकि आप उसके फुल वर्शन में उसी सॉफ्टवेयर के ज्यादा से ज्यादा फंक्शन को एक्सेस कर सके।

कई कंपनी के सॉफ्टवेयर बहुत सस्ते होते है और इनके लिमिटेड वर्शन भी आपको मिल जायेगे. अगर आपको अच्छा लगे तो आप उस सॉफ्टवेयर को purchase भी कर सकते है।

अगर आप इस फील्ड में नए है तो हम आपको नीचे कुछ सबसे बढ़िया DAW सॉफ्टवेयर के बारे में बतायेंगे जिसकी मदद से आप धीरे धीरे उस सॉफ्टवेयर के मास्टर लेवल तक आसानी से पहुँच सकते है. इसके अलावा अगर आप उस सॉफ्टवेयर को अपडेट करना चाहते तो आसानी से अपडेट भी कर सकते है।

Top DAW Software for Music Production 2023

जब भी किसी से DAW software के बारे में पूछेंगे तो सभी के अलग अलग सुझाव होंगे की कौन सा सबसे बेहतर है।सॉफ्टवेयर आपके काम को बेहतर नही बनाता, आप बनाते है अपने काम को बेहतर। लेकिन हर सॉफ्टवेयर में कुछ फंक्शन होते है जिसकी मदद से आपका workflow बढ़ जाता है जिससे आप वही काम आसानी से, जल्दी और कम मेहनत लगाये कर सकते है. अब हम आपको Top 10 DAW Software for Music Production 2023 के बारे में बताएँगे।

Top 10 DAW Software for Music Production 2023

  1. Presonus Studio One 6
  2. Cakewalk SONAR
  3. FL Studio
  4. Propellerhead Reason
  5. Ableton Live
  6. MOTU Digital Performer
  7. Steinberg Cubase
  8. Cockos Reaper
  9. Apple Logic Pro X
  10. Avid Pro Tools

Presonus Studio One 3 for Music Production

Presonus Studio One 3 for Music Production
Presonus Studio One 3 for Music Production

ऑडियो इंडस्ट्री में Presonus Studio One 6 सॉफ्टवेयर बहुत फेमस है और इसका इस्तेमाल काफी लम्बे समय से किया जा रहा है। यह कंपनी क्वालिटी हार्डवेयर कम कीमत पर बेचती है जिसकी वजह से यह कंपनी बहुत पोपुलर है। सन 2009 में इस कंपनी ने अपना पहला वर्शन Studio One के नाम से लांच किया था और हाल ही में इसका Presonus Studio One 6 इन्टरनेट पर अवेलेबल है. इस सॉफ्टवेयर के 3 वर्शन है।

Cakewalk SONAR for Music Production

Cakewalk SONAR for Music Production

Cakewalk Sonar भी एक बहुत अच्छा सॉफ्टवेयर जो की म्यूजिक इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है।यह सॉफ्टवेयर सिर्फ window user ही इस्तेमाल कर सकते है।इसके 3 वर्शन अवेलेबल है जिनको आप ऑनलाइन खरीद सकते है. इसका कोई फ्री वर्शन नही है तो इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इसको ऑनलाइन खरीदना पड़ता है।

  • Cakewalk Sonar 30 Day Try Version (Download)
  • Cakewalk Sonar ARTIST (Buy Now)
  • Cakewalk Sonar PROFESSIONAL (Buy Now)
  • Cakewalk Sonar PLATINUM (Buy Now)

FL Studio for Music Production

FL Studio for Music Production

FL Studio का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है।यह सॉफ्टवेयर बहुत आसान है।
इसको सिखने में आपको कोई प्रॉब्लम नही होगी।
इसके 3 वर्शन आपको इन्टरनेट पर मिल जायेगे।
इसका FRUITY वर्शन सबसे ज्यादा पोपुलर है।

FL Studio Feature

Fully reworked scalable interface
– Any screen size or resolution you use, FL Studio will always fit

Multi-touch
– Multi-touch capability extends to the Mixer.

Browser
– New category tabs and the ability to delete content on right-click

Channel Menu
– The Channel Options Menu have moved from the Toolbar Menus to the Channel rack.

Channel settings
– Have been integrated into the Plugin Wrapper (no more Channel settings pop-up).

Pattern Menu
– The Pattern Menu has moved from the Channel rack to the Toolbar Menu and Pattern Selector.

Piano roll
– Piano roll Auto-zoom can now be deselected from Settings > General > Auto zoom in piano roll

Playlist
– Multiple drag and drop for audio files onto Playlist (from a Windows file browser).

Stepsequencer
– Step sequences are now interchangeable with Piano rolls.

Free Samples Included
– Hundreds of copyright free samples included.
Start to create your songs right away.

VST Plugins
– VST plugin installation & discovery improved and simplified.

Fruity Formula Controller
– Updated, new UI.

Fruity Envelope Controller
– Updated, 8 Articulators, Mod X/Y env, Smart Knobs, New UI.

Fruity Keyboard Controller
– Attack smoothing, new UI.

Real-Time Stretching
– Sampler and Audio Clip ‘Realtime > Stretch’ mode allows real-time, independent tempo and pitch variations.

Propellerhead Reason for Music Production

Propellerhead Reason for Music Production
Propellerhead Reason for Music Production

इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी average ही किया जाता है। ऊपर बताये गए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल के फायदे यह की इसमें कुछ इसे feature है जो दुसरे सॉफ्टवेयर में नही मिलते है।

इस सॉफ्टवेयर के दो वर्शन आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगे।

Reason Essentials (Buy Now)
Reason Full (Buy Now)

Ableton Live for Music Production

Ableton Live for Music Production
Ableton Live for Music Production

यह सॉफ्टवेयर लाइव परफॉरमेंस के लिए सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर है। इसका visual interface एक लैपटॉप स्क्रीन में फिट हो सकता है। इसी वजह से इसका इस्तेमाल लाइव परफॉरमेंस के लिए ज्यादातर किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर के 3 वर्शन अवेलेबल जिसको आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

इसके साथ कुछ हार्डवेयर है जिनको आप इसके साथ कनेक्ट करे इस्तेमाल कर सकते है।

Ableton Push 2 (w/Live Intro) (Buy Now)
Akai Professional APC Mini (Buy Now)
Novation Launchpad MK2 Ableton Live Controller with 64RGB (Buy Now)

MOTU Digital Performer for Music Production

MOTU Digital Performer for Music Production
MOTU Digital Performer for Music Production

यह सबसे पुराना सॉफ्टवेयर है. इसको सन 1990 में बनाया गया था। इस सॉफ्टवेयर को आप दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते है।

Digital Performer 9 (Buy Now)

Steinberg Cubase for Music Production

Steinberg Cubase for Music Production
Steinberg Cubase for Music Production

यह भी बहुत पुराना सॉफ्टवेयर है जिसको म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले VST के बारे में इसी कंपनी ने introduce करवाया था. अभी इसके 3 वर्शन अवेलेबल है।

Cockos Reaper for Music Production

Cockos Reaper for Music Production
Cockos Reaper for Music Production

यह सॉफ्टवेयर 2004 में बनाया गया था. इस सॉफ्टवेर को Cockos Incorporated के द्वारा बनाया गया है। इसको आप onRequest 60 दिन के लिए try कर सकते है।इसके बाद में आपको किसको डिस्काउंट पर खरीद भी सकते है।

Cockos Reaper (Try / Buy On Discount)

Apple Logic Pro X for Music Production

Apple Logic Pro X for Music Production
Apple Logic Pro X for Music Production

इस सॉफ्टवेयर को 2002 में बनाया गया था और यह सिर्फ एप्पल स्टोर पर ही अवेलेबल है।इस सॉफ्टवेयर को आप window में नही चला सकते है।इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Mac OS होना जरुरी है।

Apple Logic Pro X (Buy Now)

Avid Pro Tools for Music Production

यह सॉफ्टवेयर शुरुवाती लोगो के लिए बहुत अच्छा है। अगर आप नया रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेटअप कर रहे है तो आप Avid Pro Tools का इस्तेमाल करे. इसके 3 वर्शन अवेलेबल है।

Avid Pro Tools for Music Production
Avid Pro Tools for Music Production

Pro Tools First (Download)
Pro Tools HD (Buy Now)

Conclusion

  • इस आर्टिकल में हमने आपको Best DAW Software for Music Production 2023 के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *