आज हम आपको बताएँगे कि Bit, Bytes, KB, MB, GB, JB, TB, PB, EB, ZB, YB क्या होती है और इनकी Full Form क्या है. अभी तक आपने इनके बारे मे सुना तो जरूर होगा लेकिन क्या आपको ये भी पता है कि आखिर ये क्या होते हैं और इनका use कहाँ किया जाता है और इन सब की Full Form क्या होती है. Bit, Bytes, KB, MB, GB, JB, TB, PB, EB, ZB, क्या होती है और इनकी Full Form

हमे लगता है कि आपके पास इन सब Questions का Answer नहीं है लेकिन don,t worry आज हम आपको आपके सारे सवालों का Answer देंगे.
सबसे पहले तो हम आपको बता देते हैं कि Bytes को हम इकाई कह सकते हैं क्योंकि आपको भी पता है कि अगर हम कोई भी चीज़ Shop से खरीदते हैं तो वो हमे किसी ना किसी तोल से नाप के ही देता है तो इकाई का जो काम होता है वो भी नापतोल के लिए use किया जाता है. अगर आपको भी इसके बारे मे पूरी जानकारी लेनी है तो इसके लिए आपको हमारा ये Article पढ़ना पड़ेगा जिसमे आपको Bytes के बारे सारी Information दी जाएगी.
Full form
- KB – Kilo Byte
- MB – Mega Byte
- GB – Giga Byte
- TB – Tera Byte
- PB – Petabyte
- EB – Exabyte
- ZB – Zettabyte
Value
Name Symbol Value
Byte B 8 Bits
Kilobyte KB 1024 Bytes
Megabyte MB 1024 KB
Gigabyte GB 1024 MB
Terabyte TB 1024 GB
Petabyte PB 1024 TB
Exabyte EB 1024 PB
Zettabyte ZB 1024 EB
Bit (b) क्या होती है?
Bit डाटा की सबसे छोटी इकाई है जो Computer मे use होती है.
Bytes (B) क्या होती है?
Kilobyte (KB) क्या होती है?
आप कोई भी शब्द सुनते हैं तो वो शब्द 1000 bytes के बराबर होता है या फिर ये कहें कि ये 1024 बाइट्स के बराबर होता है. अगर हम बात करते हैं एक पैराग्राफ की तो वो तो बहुत ही ज्यादा बाइट्स का हो जाता है मतलब ये है कि Kilobytes का use words को मापने के लिए किया जाता है.
Megabyte (MB) क्या होती है?
जिस तरह आपने Mp3 Song के बारे मे तो सुना ही होगा जो हम हमेशा ही सुनते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि 1 Mb मे 1000 kilobytes होते हैं जिससे हम बहुत ही जल्द डाटा को Store कर सकते हैं.
Gigabyte (GB) क्या होती है?
GB के बारे मे तो आपने सुना हो होगा जो आज के समय मे बहुत ही ज्यादा Famous है और इसका सबसे ज्यादा use तो Phone या Laptop मे किया जाता है आपने तो सुना ही होगा कि जब भी कोई नया Phone या फिर नया Laptop लेते हैं तो उनसे सबसे पहले यही पूछा जाता है कि कितनी GB है. phone मे 1 GB से 8 GB तक RAM होती है और Laptop मे 1 GB से 16 GB तक RAM होती है.
Terabyte (TB) क्या होती है?
1 TB के अंदर 1000 GB होते हैं. अगर आप नया Laptop खरीदते हैं तो आपको इसके साथ ही 1 Hard Drive मिल जाता है जिसके अंदर हम 30 लाख फोटो Store कर सकते हैं.
Petabyte (PB) क्या होती है?
जिस तरह आपको ऊपर बताया गया था कि 1 PB मे 1000 Terabyte होते हैं जो आपको भी पता है कि बहुत बड़ी हो जाती है लेकिन हम आपको बताना चाहेगे कि अभी तक तो इसका use start नहीं हुआ है लेकिन शायद In Future इसका use होगा.
Exabyte (EB) क्या होती है?
1 Exabyte मे 1000 PB होते हैं जो 1 अरब Gigabytes के बराबर होता हैं और हम आपको ये भी बता देते हैं कि अगर हमारे पास 5 Exabyte है तो हम पूर्ण मानव जाति द्व्रारा बोले गए शब्द को Store कर सकते हैं.
Zettabyte (ZB) क्या होती है?
1 Zettabyte लगभग 1000 EB के बराबर होता है और आपको तो पता ही है कि ये कितनी बड़ी है जिसके बारे मे हम सोच भी नहीं सकते.
Final Words
इस प्रकार हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ मे आ गया होगा कि Bit Bytes KB MB GB JB TB PB EB ZB क्या होती है और इनकी Full Form क्या है लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.
Leave a Reply