Blogger पर नई Post कैसे लिखे?

Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌
Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌

  • अभी तक आपने शायद Blog के बारे मे तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि जो भी blog बनाते हैं वो Post कैसे करते है?
  • अगर आपको इसके बारे मे detail से नहीं पता है तो हमारा ये पूरा आर्टिकल पढे जिसमे आपको बताया जाएगा
    कि Blogger पर नई Post कैसे लिखे।

<yoastmark class=

शायद आपने सुना होगा कि आज के समय मे कोई भी बंदा घर पर बैठे वेबसाइट पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Blogger के बारे मे knowledge होना जरूरी है। अगर हम किसी भी Browser पर कोई भी website पर Post डालना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ rule और regulation के बारे मे जानना बहुत जरूरी है और अगर आपको इसके बारे मे पता है तो आप घर पर बैठे
बहुत पैसे कमा सकते हैं।

Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌

Blogger पर नई Post बनाने के लिए आपको सबसे पहले Blogger.Com site पर जाना है और अपनी Gmail Id को इस पर Login करें.

उसके बाद आपके सामने New Post का option आएगा और आपको simple इस पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक Page या फिर ये कह सकते हैं कि एक site open होगी जिस मे आपके सामने बहुत सारे option आएंगे और
आपको एक – एक option को follow करते हुए अपनी Post बनाना start करना है।

  1. सबसे पहले आपके सामने सबसे ऊपर एक bar दिखाई देगी जिसको हम title bar बोल सकते हैं।
    और ये तो normal सी बात है कि अगर ये title bar है तो हम इसके अंदर Post काTitle डालेंगे।
  2. उसके बाद आपको जो second bar दिखाई दे रही है उसको हम Format bar बोल सकते हैं क्योंकि यह Formatting
    का काम करती है जैसे Text को छोटा-बड़ा करना, Text को Bold, Italic और Underline use करना, Font Style
    Change करना, Text के अंदर Colour use करना etc. effect डाल सकते हैं।
  3. उसके बाद हमारे सामने जो box आता है उसे Subject Box बोल सकते हैं क्योंकि इसके अंदर हमे वो लिखना है जिसके बारे मे हम डीटेल से बताना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए एक बात का ध्यान रखना कि इसके अंदर आप जितना भी matter डालते हैं वो बहुत ही सीधी और स्पष्ट भाषा मे होना चाहिए, because अगर कोई भी visitor आपकी site को read करता है तो उसे अच्छे से समझ मे
    आ जाए।"</p

Blogger पर नई Post कैसे लिखे?

  1. Subject Box केअंदर कम से कम 1000 word तो होने ही चाहिए ताकि आपकी साइट कुछ अच्छी डीटेल से दिखाई दे।
  2. जिस तरीके से हमने आपको ऊपर बताया है कि एक Post मे minimum 1000 word तो होने ही चाहिए इसी प्रकार हम आपको बता देते हैं कि एक Image post में 1000 word का काम करती है तो ध्यान रहे कि हमारी एक Post मे कम से कम एक Image तो
    होनी ही चाहिए।
  3. आपके सामने एक option आएगा जिसका नाम Label है जिसमे आप maximum 5-6 ही labels डाल सकते हैं शायद आप
    Confuse हो रहे हैं कि तो हम आपको बता देते हैं कि labels वो होते हैं जो Search Engine मे
    दिखाई देते हैं इसके अंदर आप सिर्फ 5-6 labels डाल सकते हैं।
  4. Labels के नीचे एक option है जिसमे आप Date edit कर सकते हैं।
  5. उसके बाद आपके सामने एक URL डालने का ऑप्शन आएगा जिसमे आप पोस्ट का address डाल सकते हैं means आपने जिस भी नाम से site बना रखी है उसका Url link डालना है लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि इसके अंदर space दे कर ही address डालें।
  6. अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जिसका नाम है search Discription है जिसमे आप 140 word का paragraph डाल सकते हैं और ये बहुत ही अच्छा पैराग्राफ डालना चाहिए क्योंकि जब भी कोई visitor आपकी site पर आता है तो सबसे पहले वो इसी
    को देखता है।
  7. अब आपको simple save पर क्लिक करना है तो आपकी Post save हो जाएगी लेकिन अगर आपकी पोस्ट मे कुछ
    error हैं तो उसे भी show कर देगा तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ कर और mistake ठीक करके
    इसे Publish कर दे इस प्रकार आपकी नई post तैयार है।

Final Words

  • इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Blogger पर नई Post create कर सकते हैं।
  • अगर आपको इस post में कुछ डाउट है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं।
  • और अगर आपको ये post अच्छी लगती है तो इसे share जरूरु करें।
  • ताकि आपके friend Circle को भी इसके बारे मे पता चले. Blogger पर Free में Website कैसे बनाये?

इसे भी पढ़े –

CSS Color Name, RGB & Hex Code Tutorials in Hindi – Part 3

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *