Blogger पर Free में Website कैसे बनाये?

Blogger पर Free में Website कैसे बनाये?
Blogger पर Free में Website कैसे बनाये?

आज के जमाने में सभी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और इसका सबसे अच्छा तरीका है या तो Android एप्लीकेशन बनाकर पैसा कमाया जाए या फिर कोई ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर कोई पैसा कमाया जाए. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से Blogger पर Free में Website कैसे बनाये?

फ्री में बनाई गई वेबसाइट लिमिटेशंस होती है, जिसकी वजह से वह प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह काम नहीं करती है, लेकिन फ्री वेबसाइट बनाने का सबसे बड़ा फायदा है जिसमें आप आसानी से सीख सकते हैं और इसके आपको पैसे भी नहीं देने पड़ते है.

Blogger पर Free में Website कैसे बनाये?
Blogger पर Free में Website कैसे बनाये?

ब्लॉगर पर ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. हम आपको एक एक स्टेप बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से एक ऑनलाइन वेबसाइट बना सकते हैं. Blogger के Options क्या-क्या है और इनका Use कैसे करें?

ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं

  • ब्लॉगर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना खुद का Gmail ID होना चाहिए.
  • सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में जीमेल को लॉग इन कर ले.

    Create Free Blog
    Create Free Blog

  • उसके बाद आपको ब्लॉगर वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद में आपको Sign In पर क्लिक करना है. Sign In पर क्लिक करने के बाद में आपको अपने Login ID से लॉगिन कर लेना है
  • जब आप लॉगिन कर लेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई जाएंगे जिसमें एक Google plus प्रोफाइल के बारे में बताया जाएगा, दूसरा आपको ब्लॉगर के प्रोफाइल के बारे में बताया जाएगा. आपको ब्लॉक करके प्रोफाइल पर क्लिक करना है.

    Create Blogger Profile
    Create Blogger Profile

  • इसके बाद में आपको Display Name पर अपना नाम डालना है या आप वेबसाइट का नाम भी डाल सकते हैं.
  • उसके बाद में Continue Blogger पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में आपको Create A Blog पर क्लिक पर करना है.

    Free Blog
    Free Blog

  • अब आपको नए बॉक्स में Title और वेबसाइट का Address डालना है और इसके बाद में आपको create पर क्लिक करना है.

    Free Create Blogger Profile
    Free Create Blogger Profile

  • लो अब आपकी वेबसाइट तैयार है.

Conclusion

इस प्रकार आप कोई भी वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं और अगर आप Domain Name भी सेट करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है, तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के टैलेंट को सामने ला सके. Blogger पर New Website कैसे बनाये?

इसे भी पढ़े – Android Phone को अपडेट कैसे करे?

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *