BSNL All USSD Code Latest Updated 2018

BSNL All USSD Code Latest Updated 2018
BSNL All USSD Code Latest Updated 2018

आपने अभी  तक IDEA और AIRTEL के USSD code के बारे में तो पढ़ा ही है, आज हम आपको BSNL All USSD Code Latest Updated 2018 के बारे में बताएँगे जो 2018 के latest update है और साथ ही में बताएँगे की BSNL के USSD code कौन – कौन से होते हैं और इनका use हम कहाँ-कहाँ कर सकते हैं.

BSNL All USSD Code Latest Updated 2018
BSNL All USSD Code Latest Updated 2018

जिस प्रकार हम कहते हैं कि airtel कंपनी का भारत में बहुत use होता है, उसी प्रकार हम कह सकते हैं, की BSNL कंपनी का भी भारत में बहुत ही ज्यादा use होता है. BSNL के USSD code से हम BSNL के सभी details देख सकते हैं जैसे: –

  1. BSNL Balance Check
  2. BSNL इंटरनेट Balance Check
  3. BSNL के ऑफर Check
  4. Own मोबाइल नंबर जानना
  5. मोबाइल Money सर्विस
  6.  BSNL Callback Details
  7. BSNL Transfer Fetails
  8. BSNL Talktime Offer Check

इस प्रकार हम बहुत ही जल्दी से और आसानी से BSNL code की मदद से सारी details जान सकते हैं. यदि आप सोच रहे है की आपका फ़ोन smartphone नहीं है, तो आप नहीं कर सकते, तो हम आपको बता देते हैं कि इसके लिए जरुरी नहीं ,है कि आपका फ़ोन smartphone  या keypad है.  आप किसी भी फ़ोन में USSD code की मदद से कोई भी details ले सकते हैं और इसके लिए आपको net की भी जरुरत नहीं है.

USSD Code क्या है?

BSNL All USSD Code Latest Updated 2018

USSD code की full form है UNSTRUCTURED SUPPLYMENTARY SERVICE DATA

USSD code से हम BSNL कंपनी के बारे में सारी details देख सकते हैं . वास्तव में USSD code एक विशेष संख्या है जो सभी कंपनी को दी जाती है, क्योंकि आज के समय में हर इंसान के पास फ़ोन है, चाहे वो smartphone हो या keypad हो .

जो भी फ़ोन use करता है, वह चाहते है कि उसने जिस भी कंपनी का sim use किया है, उस SIM अकाउंट की  पूरी details उसके पास हो. अब आप सोच रहे होंगे की आपको तो फ़ोन के साथ एक book मिलती है, जिससे हम पूरी details देख सकते हैं. तो हम आपको बता देते हैं की उसमे सिर्फ code होते हैं, उनकी पूरी details जानने के लिए आपको USSD code की मदद लेनी पड़ती है. USSD code की मदद से हम बहुत ही आसानी से पूरी detail जान सकते हैं. इसके लिए आपके पास जो भी code है उस पर कॉल कीजिए और सारी details जानिए.

BSNL All USSD Code Latest Updated 2018

BSNL USSD Codes BSNL USSD
BSNL Balance Check करने के लिए
*123#
BSNL Net Balance Check (GPRS Balance USSD) करने के लिए
*124#
BSNL Net Balance Check Data 3G करने के लिए
*112#
BSNL Net Balance Check Data 2G करने के लिए
*123*6# or *123*10#
BSNL Night GPRS Balance Check Ussd codes करने के लिए
*123*8#
BSNL SMS Balance Check USSD codes करने के लिए
*123*1# or *123*5# or *125#
BSNL National SMS Balance Check करने के लिए
*123*2#
BSNL Net Balance Enquiry के लिए
*234#
BSNL GPRS Data Plan check करने के लिए
*123*10# or *123*1# or *123*6#
BSNL Last Call Charge Detail देखने के लिए
*102#
BSNL Video Call Balance Check करने के लिए *124*10#
BSNL Customer Care Number देखने के लिए
9400024365
BSNL Customer Care Number Toll-Free करने के लिए
18003451500
BSNL Validity Check करने के लिए
*123#
BSNL Number Check करने के लिए
164 or *8888#
BSNL Minutes Balance Check करने के लिए
*123*2#
BSNL Video Call Balance Check  *123*9#
BSNL FnF Number Enquiry के लिए
*124#
BSNL Voice Pack Info के लिए
*126#
BSNL Network Call Check करने के लिए
*123*5# or *123*6#
BSNL FRC on net Balance ussd codes के लिए
*123*4#

More USSD Code

इसके अलावा आप *99# USSD code पर call करके bank से related जानकारी भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका नंबर बैंक से जुड़ा होना जरुरी है, इससे आप बैंक balance, fund transfer, check details इत्यादि भी देख सकते हैं, तो हम कह सकते हैं कि हम इससे सिम से related ही नहीं बल्कि बैंक से related भी जानकारी ले सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Airtel All USSD Code Latest Updated 2018

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *