C++ Language कैसे सीखें?

C++ Language कैसे सीखें?

आज हम आपको बताएँगे कि आप C++ Language कैसे सीखें जिस तरह आपको पता ही है
कि आज के समय में हमारे पास Computer से Related बहुत सारी Language होती है
लेकिन अगर आप कोई भी Language सीखना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है
कि आपको C Language आना बहुत ही ज्यादा जरूरी है
क्योंकि ये हमारी Basic Language होती है.

C++ Language कैसे सीखें?

अगर आप आज के स्माय की कोई भी Language करना चाहते हो तो उससे पहले आपको C++ Language आना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि आज के समय की हर Language में C++ Language आती है अगर आप ने C++ Programming सीख लिया तो उसके बाद आप कोई भी Programming Language बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं लेकिन कुछ इन्सानों को ये पता ही नहीं होता कि C Language सीखने के लिए क्या करना पड़ता है इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि C++ Language सीखने के लिए कौन-कौन से Step Follow करने पड़ते हैं.

C++ Language कैसे सीखें?

इसके लिए सबसे पहले आपको एक Software की जरूरत पड़ती है जिसकी मदद से आप C ++ Language सीख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने PC में Software Install करना पड़ेगा. इसके लिए आपको Google पर जाना है और आपको Turbo C++ डालना है उसके बाद आपके सामने इसका Link Show कर देगा जिसकी मदद से आप इस Software को Download कर सकते हैं. उसके बाद आपको इस पर Double Click करना है और इसे अपने PC में Install करना है.

Direct Download Link Turbo C++

Compiler क्या है?

उसके बाद आपको पता होना चाहिए कि Compiler क्या है
और इसका C++ Language में इस्तेमाल क्या होता है.
अगर आप कोई भी Programming बनाते हैं
तो इसके लिए आप English या Hindi Language का use करते हैं
लेकिन Computer को ये Language समझ में नहीं आती है
इसके लिए Compiler एक ऐसा Software होता है
जिसकी मदद से हम अपनी Language को Computer की Langauge में Convert कर सकते हैं.
Compiler को use करने के लिए आपको इसे Install करना पड़ता है.

C Language की Basic चीजों को समझे

अगर आप C ++ Language सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको C Language के कुछ Basic Step का पता होना चाहिए जैसे कि Syntax क्या है और Header Files क्या है? उसके बाद आप Syntax और Header Files का use करके देखें. उसके बाद आपको ये पता होना चाहिए कि Data Types क्या होते हैं और साथ ही में आपको ये भी पता होना चाहिए कि Variable Name क्या होते हैं क्योंकि अगर आप Computer Memory में कोई भी Data Save करते हैं तो वो Data ऐसे ही PC में स्टोर नहीं होता है इसके लिए आपको उस डाटा का नाम बताना जरूरी है.

Function और Keywords का use क्या है?

उसके बाद आपको पता होना चाहिए कि Function और Keyword का use क्या होता है. इसके अंदर आपके पास बहुत सारे Function और Keywords होते हैं जिनकी मदद से हम कोई भी Programme Create कर सकते हैं जैसे – Printf, Scanf, % d, % f, % s क्या है और इनका use हम किसलिए करते हैं.

उसके बाद आपको कुछ Programme बना कर देखने है
जिसके लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं
या फिर अपने आस – आपस के किसी भी Center में Class लगा सकते हैं.
उसके बाद आप C++ Language की Book खरीद लें
जिसकी मदद से आप एक अच्छे Programmer बन सकते हैं.

Final Word

इस प्रकार आपको कुछ Step को Follow करना पड़ेगा जिसकी मदद से आप C++ Language बहुत ही आसानी से सिख सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ में आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें Comment करके पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – SBI का ATM Card घर बैठे कैसे मंगवाए?

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *