SBI का ATM Card घर बैठे कैसे मंगवाए?

ATM का Pin कैसे Change करें?
ATM का Pin कैसे Change करें?

इन्टरनेट की इस दुनिया में आज हर काम घर बैठे ही हो जाता है
जहाँ आज से  4 से 5 साल पहले ATM Card के लिए बैंक के पता नहीं कितने चक्कर काटने पड़ते थे
वहीँ आज सिर्फ एक क्लिक से ही आप अपना ATM card घर बैठे आर्डर कर सकते है.
अगर आप SBI का एटीएम कार्ड लेना चाहते है
तो आप ऑनलाइन मास्टर कार्ड, Visa कार्ड, Rupay Card, Master Card PayPass, Visa Card Paywave,
Master Card Classis जैसे कार्ड आसानी से अप्लाई कर सकते है

SBI का ATM Card घर बैठे कैसे मंगवाए?

एस बी आई का एटीएम कार्ड नया मंगवाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

  1. आपके पास Net Banking होना जरुरी है.
  2. आपके अकाउंट में करीबन 500 रूपए होने जरुरी है.
  3. नए ATM की request आप 8 AM से 8 PM के बीच ही कर सकते है.
  4. नए ATM card issue करने के लिए आपके खाते से Rs. 250 + Tax काटे जायेंगे.

SBI ATM Card कैसे Apply करे?

  • ATM Card Apply करने के लिए आपको सबसे पहले SBI के net-banking में लॉग इन करना होगा.

    SBI का ATM Card घर बैठे कैसे मंगवाए?
    SBI का ATM Card घर बैठे कैसे मंगवाए?

  • इसके बाद में आपको Header Menu से e-Services पर क्लिक करना है.SBI Bank E-Services
  • क्लिक करने के बाद में आपको ATM Card Services पर क्लिक करना है.SBI ATM Card Services
  • इसके बाद में आपको Request ATM/Debit Card पर क्लिक करना है.SBI Request ATM/Debit Card
  • क्लिक करने के बाद में आपको आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है.SBI ATM Request Form
  • इसके बाद में आपको Debit Card के button को चेक करना है.
  • अब आपको Name on Card के सेक्शन में अपना नाम लिखना है.
  • इसके बाद में आपको अपना Card सेलेक्ट करना है जो आप order करवाना चाहते है.
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद में आपको terms & Condition के बॉक्स को चेक करना है.
  • इसके बाद में आपको Submit पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद में आपको हरे रंग के बॉक्स में success का मेसेज दिखा दिया जाएगा.
  • इस प्रकार आप SBI का ATM Card Apply कर सकते है.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको SBI के ATM Card को Online कैसे अप्लाई करते है वो भी बिना बैंक जाए के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है.

इसे भी पढ़े – How to Generate A Random String Using PHP?

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *