कपूर के Benefits और Side Effects

कपूर के Benefits और Side Effects
कपूर के Benefits और Side Effects

भारत में कपूर का इस्तेमाल ऋषि मुनियों के समय से होता आ रहा है,
यह सिर्फ पूजा अराधना के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य और घेरलू उपाय के लिए भी किया जा सकता है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको कपूर के Benefits और Side Effects के बारे में बताने जा रहे है.
Camphor ke fayade, Camphor ke nuksan, Camphor benefit in Hindi, Camphor Side Effect in Hindi,
kappor khaane ke fayde, kapoor ke benefits, kapoor ke side effects, kapoor ke nuksaan

कपूर के Benefits और Side Effects

कपूर (Camphor) के फायदे और नुकसान- Camphor benefit in Hindi

त्वचा के लिए फायदेमंद कपूर (Camphor)

Skin ke liye fayademand Camphor. त्वचा के लिए फायदेमंद होता है
कपूर (Camphor) क्योंकि यह मुंहासे दाग धब्बे होने पर इसका लोशन करने से Problem से
छुटकारा इतना ही नहीं बल्कि यह त्वचा को गोरा और मुलायम बनाने में भी सहायक होता है
इसीलिए इसका इस्तेमाल रेगुलर करना चाहिए क्योंकि यह हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

फटी एड़ियों से राहत दिलाता है कपूर (Camphor)

fati ediyon se raahat dilaata hai Camphor. कपूर (Camphor) आपकी फटी एड़ियों को ठीक करने में आपकी Help कर सकता है. फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए आप कपूर (Camphor) और पानी के मिश्रण में भिगोना होगा और फिर पैरों को साफ करना होगा इसके बाद आप उन पर के लिए कपूर (Camphor) का लोशन कर ले आपकी त्वचा को हम रखेंगे और दरारों को रोकने में आपकी Help करेंगे।

त्वचा की जलन को दूर करता है कपूर (Camphor)

Skin ki jalan ko dur karta hai Camphor. त्वचा की जलन को दूर करने में कपूर (Camphor) सहायक होता है. कपूर (Camphor) को पानी में घोलकर इसे त्वचा के उस स्थान पर लगाएं जहां पर जलन का महसूस हो रहा है. कपूर (Camphor) के एंटीआक्सीडेंट त्वचा की जलन को रोकते हैं।

बालों को मजबूत करता है कपूर (Camphor) – कपूर के Benefits और Side Effects

Hair ko majbut karta hai Camphor बालों की गिरना या बालों का झड़ना अधिकतर लोगों की यह Problem रही है जिसको आप कपूर (Camphor) का इस्तेमाल करके भी दूर कर सकते है.

कपूर (Camphor) का तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है. कपूर (Camphor) के तेल के साथ अंडे या दही का उपयोग आपके बालों की आवश्यक पोषक तत्वों की कमी को भी पूरा कर सकता है. कपूर (Camphor) तेल न केवल बाल विकास को बढ़ावा देता है बल्कि यह बालों का झड़ना भी दूर करता है।

कपूर (Camphor) दर्द को कम करता है

Camphor dard ko kam karta hai अगर आपको किसी भी प्रकार की सूजन है, आप सूजन से छुटकारा पाने के लिए कई प्रकार की बाम और स्प्रे लेकिन अगर आपको यह नही पता है की बाम बनाने के लिए कपूर (Camphor) का प्रयोग किया जाता है.

दर्द से राहत दी दिलाने के लिए विशेष रूप से पेट दर्द के लिए कपूर (Camphor) तेल का उपयोग किया जा सकता है. इसके एंटी एक्सीडेंट होने के कारण यह मांसपेशियां तनाव को दूर करने में आपकी Help कर सकती है।

कपूर (Camphor) दस्त को करता है ठीक

Camphor dast ko karta hai thik. दस्त थकाऊ स्थितियों में से एक हो सकता है. कपूर से आपके शरीर में गैस को रोका जा सकता है. इस प्रकार आप गैस से संबंधित बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं इसीलिए अगर आप 10 से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप कपूर (Camphor) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कपूर (Camphor) भगाता है मच्छरों को दूर

kapur bhagata hai machchron ko dur. अगर आप घर में मच्छर से परेशान है या मच्छर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप कपूर (Camphor) को जलाकर अपने कमरे में किसी भी कोने में रख दीजिए इसका इस्तेमाल सदियों से मच्छर और कीट पतंगों से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है क्योंकि यह उनको दूर भगाने में आपकी Help कर सकता है।

कपूर (Camphor) का इस्तेमाल करने के नुकसान

  • वैसे तो कपूर (Camphor) का इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे हैं लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में करने से आपको नुकसान भी हो सकते हैं।
  • कमरे में इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से धुएँ की Problem हो सकती है।
  • जिन व्यक्तियों को दमे की Problem है उन व्यक्तियों को कपूर (Camphor) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको उल्टी की Problem हो सकती है।
  • गर्भवती महिला को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • कपूर (Camphor) से एलर्जी वाले व्यक्तियों को कपूर (Camphor) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि कपूर (Camphor) के फायदे और नुकसान क्या क्या है
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें
और शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

हमारे आर्टिकल से जुड़े कुछ सवालों के जवाब कुछ नहीं है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर भी पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – शलगम खाने के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *