ATM Block कैसे करें?

ATM Block कैसे करें?
ATM Block कैसे करें?

आज हम आपको बताएँगे कि ATM को Block कैसे करें? अभी तक आपने ATM को use
तो जरूर किया होगा लेकिन जैसे की आपको पता है कि हम बहुत ही ज्यादा Careless हो जाते हैं
जिसकी वजह से हमे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है
क्योंकि कई बार हम अपना Phone, Documents और ATM भी गुम कर देते हैं
और इन सब की वजह से हमे बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है क्योंकि आपको तो पता ही है
कि आज के समय मे कोई भी इंसान अपने पैसे अपने Pocket मे नहीं रखता है.

ATM Block कैसे करें?
ATM Block कैसे करें?

आज हम सभी अपने पैसे अपने Bank अकाउंट मे रखते हैं लेकिन पैसे use करने के लिए वो अपना ATM बनवा लेते हैं जिससे वो किसी को भी अपने पैसे Transfer कर सकते हैं और किसी से भी पैसे मँगवा भी सकते हैं. कई बार अगर हमसे ये गुम हो जाता है तो इसके ऊपर हमारे Accounts की सारी Details होती है जो कोई भी इंसान use करके आपके Account मे से पैसे निकलवा सकते हैं तो इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि अगर आपका ATM गुम हो जाता है तो उस समय आप अपना ATM Block कर दें ताकि कोई भी इसका गलत use न कर पाये. अगर आपको पता नहीं है कि अपने ATM को कैसे Block करें तो Don’t Worry हम आपको आज इस Article मे बताएँगे कि ATM को कैसे Block करें.

ATM Card को Block करने का तरीका

फ़ोन से ATM Block करे

सबसे पहले तो अगर आपको अपना ATM Card मिलता है
तो उसका नंबर आप अपने डायरी मे नोट कर लें ताकि अगर आपका Card गुम भी हो जाए
तो इसे आसानी से Block कर सकें. इसके लिए आपको Bank का टोल फ्री नंबर ( 1800-1100-2222 ) है.
इस पर Direct Call या SMS करके भी ATM को Block कर सकते हैं.

SMS से ATM Block करे

SMS करने के लिए Card का last Digit Number जैसे 567676 है,
लेकिन इसमे आपको Block 1234 लिख कर भेजना है.

Email से ATM Block करे

इसके अलावा आप Email के जरिये भी इसको Block कर सकते हैं
जिसके लिए Email (contactcentre@sbi.co.in) जिस पर Email डालिए और अपने ATM को Block कर दें.

Internet Banking App से ATM Block करे

उसके बाद अगर आप Internet Banking का use कर रहें हैं तो Normal सी बात है कि आपके पास State Bank Anywhere App तो जरूर होगा क्योंकि इसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से अपने ATM को Block कर सकते हैं.

  • इसके लिए आपको Application को Open करना है और इसके अंदर आपको Card Blocking का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको कुछ Information जैसे अपना Account Number,Mobile Number,4 डिजिट Card number और Reason etc.
  • उसके बाद आपके दिये गए Mobile Number पर एक OTP Code आएगा जिसे Fill करके आप अपना ATM Block कर सकते हैं.

Final Words

इस तरह हमारे पास 4 तरीके हैं जिसकी मदद से हम अपने ATM को Block कर सकते हैं वैसे तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – कपूर के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *