अपने मोबाइल फोन की IMEI Number को कैसे Change करे?

imei number change hindi

आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे अपने मोबाइल फोन की IMEI Number को कैसे Change करे?

  • आज के टाइम मे IMEI Number चेंज करने को सब लोग डरते की हम किसी प्रॉबलम मे नहीं आ जाए तो ऐसा कुछ नहीं है।
  • अपने मोबाइल फोन की IMEI नंबर को कैसे Change करे?

imei number change hindi

IMEI नंबर चेंज करने का सबसे बड़ा लाभ यह है, की हमारा फोन trace पर लगा हो तो आप अपने फोन का IMEI नंबर चेंज करते ही आपका फोन trace से हट जायेगा। फिर आप की लोकेशन पर हो आपको कोई भी चेक नहीं कर सकता है। मोबाइल मार्केट मे इसका कोई भी solution नहीं मिलेगा। तो अब हम आपको बताएँगे की How to Change IMEI Number In Hindi?

IMEI Number क्या है?

यह एक Unique नंबर होता है जिसकी Full Form International Mobile Equipment Identity होती है। इसकी मदद से 3GPP और  iDEN mobile phones को identify किया जा सकता है।

IMEI की जरूरत क्यों पड़ती है?

इसकी मदद से किसी भी मोबाइल को identify किया जा सकता है। उदाहरण के लिए जब किसी का मोबाइल गुम हो जाता है तो वह Network Provider की मदद से उस IMEI Number वाले फ़ोन को blacklist करवा सकता है जिससे वह फ़ोन useless हो जाते है।अगर जिसने चोरी किया वो दूसरी सिम का इस्तेमाल करे तो भी वह उस फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।

किसी भी फ़ोन में IMEI Number कैसे चेक करें?

अगर आप अपने मोबाइल का IMEI चेक करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको *#06# डायल करना है। इसके बाद में आपको Code दिखा दिया जाएगा।

अगर आप Dual Sim या Triple Sim वाले फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको screen पर 2 और 3 IMEI Code दिखाएगा।

IMEI Number को Change करने के लिए क्या जरूरी है?

अगर आप अपने फोन के IMEI नंबर change करना चाहते है तो कुछ चीजे जरूरी है जो की आप के फोन मे होने चाइए।

1. सबसे पहले आपके फोन मे इंटरनल मेमोरी बड़ी होनी चाइए।
2. फिर आप को प्ले स्टोर मे जाकर एक एप्लिकेशन को इन्स्टाल करनी है जिसका नाम है IMEI Changer इस एप्लिकेशन को इन्स्टाल करना है।
3. फिर आप को एक एप्लिकेशन को और इन्स्टाल करना है इसका नाम है Xposed framework. इस एप्लिकेशन को भी इन्स्टाल करना जरूरी है।

Xposed framework
Xposed framework

4. सबसे पहले आप को अपने फोन को Root Mode पर करना होगा तभी जा कर यह सब एप्लीकेशन और यह ट्रिक काम करेगी।

 IMEI Number को कैसे Change करे?

  • सबसे पहले आप को अपने मोबाइल का IMEI नंबर को देखना है।
  • IMEI नंबर को देखने के लिए डायल करना है *#06#
  • यह आपके मोबाइल IMEI नंबर show कर देगा ।
  • अब आप को जो हमने Xposed के नाम से जो एप्लिकेशन बताई थी आपको उसे ओपन करना है
    और Module ऑप्शन को ओपन करना है।
  • फिर आपको Changer module पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल को Restart करना है।
  • फिर आप को दूसरी एप्लिकेशन को ओपन करना है और फिर current IMEI नंबर पर क्लिक करना है।
  • आप को current IMEI Number और New IMEI Number डाल कर apply के button पर क्लिक करना है।

    IMEI Changer
    IMEI Changer

  • फिर आप को अपने मोबाइल को airplane Mode पर करना है और फिर मोबाइल को restart करना है।
  • अब आप का एक नया IMEI number activate हो जायेगा ।

Note: यह आर्टिकल सिर्फ नॉलेज बढ़ाने के लिए है। आप इसका गलत इस्तेमाल ना करे।

तो इस तरीके से आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर को आसानी से चेंज कर सकते है।
अगर आपको इसके बारे में कुछ और पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – अपने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कैसे करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *