Chrome Browser की Speed कैसे बढ़ाए?

Chrome Browser की Speed कैसे बढ़ाए?
Chrome Browser की Speed कैसे बढ़ाए?

आज हम आपको बताएँगे कि Chrome Browser की Speed कैसे बढ़ाए? आपको तो पता ही है,
कि आज के समय में  हम घर पर बैठे बहुत ही आसानी से किसी भी जगह की जानकारी ले सकते हैं,
वो भी बहुत ही जल्द और आसानी से लेकिन इसके लिए हमे internet की मदद लेनी पड़ती है
और internet के पर surfing करने के लिए जो browser सबसे ज्यादा use होता है
उसका नाम है GOOGLE CHROME BROWSER.

Chrome Browser की Speed कैसे बढ़ाए?
Chrome Browser की Speed कैसे बढ़ाए?

वैसे तो इसकी speed बाक़ी browser के मुक़ाबले बहुत होती है लेकिन फिर भी अगर आप इसकी speed को बढ़ाना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे मे पूरी detail से बताएँगे अगर आप इसके बारे मे पूरी information लेना चाहते हैं तो आपको ये article पूरा पढ़ना पड़ेगा. How To Increase Chrome Speed in Hindi

Chrome की Speed बढ़ाने के तरीके

अब हम आपको chrome browser की स्पीड बढ़ाने के कुछ टिप्स बताएँगे.

Update Chrome Browser

जिस प्रकार आपने सुना ही है, जब भी हमारा computer  या phone खराब हो जाता है, तो हम कहते हैं कि इसको update करवा लो ताकि इसके काम करने की जो speed है वो बढ़ जाए. इसी प्रकार अगर आप Chrome Browser को भी update करके उसकी speed बढ़ा सकते हैं.

जब भी इसको update किया जाता है, तो पुराने features को हटा कर नए features को जोड़ा जाता है. अगर आप सोच रहें हैं, कि ये कैसे होगा तो don,t worry इसके लिए आपको help menu मे जाना है और about google chrome पर क्लिक करना है इसके बाद में आपको वहां पर update का आप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद मेंअपने आप Chrome browser update होने लगेगा.

Plugins को Disable करके

वैसे तो plugins बहुत ही ज्यादा मदद करती है, लेकिन Chrome की speed को यह slow कर देता है,
तो इसलिए अगर हम plugins को disable करके remove कर देते हैं,
तो Chrome google की speed बढ़ जाएगी.

इसको remove करने के लिए आपको Setting मे जा कर Extensions पर जा कर जिसको आप remove करना चाहते हैं उसके सामने दिए गए dustbin के button पर click कर दें तो आपका plugins disable हो कर remove हो जाएगा.

Image Content को disable करके

अगर आप Google Chrome की speed को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको Image Content को disable करना होगा जिससे आपके Chrome की speed बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी. इससे शायद आपकी image तो साफ दिखाई न दे लेकिन इससे आपके Chrome की साइट की speed increase होने मे बहुत सारी मदद मिलेगी.

Image Content को disable करने के लिए आपको Chrome के adderess bar मे जा कर chrome://chrome/setting/content इस link पर click करना है और उसके बाद आपके सामने एक option दिखाई देगा. जिसका नाम है Do Not Show Any Image है आपको सिर्फ इस option पर click करना है तो आपके Chrome की speed increase हो जाएगी.

Close Unused Tabs

अगर आप चाहते हैं कि आपके phone या computer मे Chrome की speed को increase हो जाए तो इसके लिए आप अपने phone या Computer मे जो Tab नहीं चाहिए उसे बंद कर दे क्योंकि जो tab की हमे जरूरत नहीं होती और वो हमारे browser मे open है तो Chrome की speed कम होने लगती है.

इसके लिए हम आपको suggest करेंगे कि आपके phone या computer मे जितनी भी extra tab है,
उसे बंद कर दें ताकि आपके computer के अंदर Chrome Browser की speed increase होने लगे.

Data Save Extensions use करें

जब भी हम Chrome का use करते हैं, तो हमारे पास कुछ save Extensions होती है, जिससे हम अपना इंटरनेट डाटा save कर सकते हैं. अगर आप इन Extensions का use करते हैं तो इसका फायदा ये है कि इससे हमारे browser की speed बढ़ जाती है.

Clear History

कई बार हमारे Computer या Phone मे बहुत सारे user save हो जाते हैं,
जिससे हमारे Computer या Phone मे space ही नहीं बचता है.
जिस प्रकार हमारे घर मे बहुत सारा समान हो जाता है, तो नए समान के लिए जगह बनानी पड़ती है,
उसी प्रकार अगर हम चाहते हैं, कि हमारे Chrome की speed बढ़ जाए
तो इसके लिए आपको सारी  पुरानी history को clear करना पड़ेगा.

अगर आप सोच रहें हैं कि ये कैसे होगा तो हम आपको इसे clear करने का तरीका भी बता देते हैं,
इसके लिए आपको  सबसे पहले Setting options में जा कर Privacy Section
मे clear Browsing data पर click करना है.

Conclusion

इस प्रकार आप बहुत से तरीकों का use करके अपने Chrome Browser की speed बढ़ा सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको सारी detail समझ मे आ गयी होगी.
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – CSS Box Model Tutorial in Hindi – Part 9

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *