CIBIL Score क्या है और इसे Free में कैसे चेक करे?

CIBIL Score क्या है और इसे Free में कैसे चेक करे?

बहुत कम लोग CIBIL स्कोर के बारे में जानते है लेकिन यह एक इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है
जब आप अपने Credit Card के लिए अप्लाई करते है या फिर आप लोन लेना चाहते है.
इस स्कोर से यह पता किया जाता है की आप कितना लोन ले सकते है,
आपका लोन approve हो या नहीं. यह सभी लगभग इसी पर depend करता है.

CIBIL Score क्या है और इसे Free में कैसे चेक करे?

CIBIL Full form Credit Information Bureau (India) Limited है.
यह एक एसी पहली कंपनी है जिसकी शुरुवात 2000 में हुई थी.
इसके द्वारा आप अपने अकाउंट और अपनी लोन अमाउंट और due के बारे में जान सकते है.
इसकी मदद से आप आसानी से अपने loan approve होने के चांस को चेक कर सकते है.
CIBIL Score चेक करने के लगभग 500 से 1200 रूपए लिए जाते है
लेकिन कुछ website आपको यह फ्री में चेक कर सकते है.

"</p

CIBIL Score Free में कैसे चेक करें?

अगर आप CIBIL स्कोर चेक करना चाहते है तो इसका बहुत ही आसन तरीका है. आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके अपना CIBIL स्कोर चेक कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको Paisa Bazar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Link to Check CIBIL Score
  • इसके बाद में आपको अपना नाम, Pan Card Number, Mobile Number, आपका बिज़नस या फिर जहाँ काम करते है उस कंपनी का नाम, मोबाइल नंबर और आपकी इनकम के बारे में बताना होगा.
  • इसके बाद में आपको अपनी Email ID देनी होगी.
  • अब आपको Get Score पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप अपना CIBIL Score Free में चेक कर सकते है.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की CIBIL Score क्या है और इसे Free में कैसे चेक करे? अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

इसे भी पढ़े – HSSC Forester PMT & PST Admit Card Download कैसे करे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *