किसी भी Bank का Credit Card कैसे बनवाए?

किसी भी Bank का Credit Card कैसे बनवाए?

आज इस आर्टिकल मे हम आपको किसी भी Bank का Credit Card कैसे बनवाए? के बारे में बताएंगे।

  • आज हर कोई चाहता है उसके पास कम से कम एक क्रेडिट कार्ड जरुर हो ताकि वो अपनी लिमिट को extend करके शौपिंग कर सके।
  • लेकिन क्रेडिट कार्ड आसानी से नहीं बनवाया जा सकता। अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको बैंक की कुछ कंडीशन पूरी करनी होती है उसके बाद में ही आप अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है।
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को चेक करे।

किसी भी Bank का Credit Card कैसे बनवाए?

किसी भी Bank का Credit Card कैसे बनवाए?

Read This -> Saving Account क्या होता है और इसके फायदे

FD से Credit Card बनवाए-

यह सबसे आसान तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड बनवा सके है।इसके लिए आपको Credit Card अप्लाई करने के लिए कम से कम 20,000 रूपए का फिक्स्ड डिपाजिट करना होगा और इसके साथ आप अपने क्रेडिट कार्ड पर 80% लिमिट के प्राप्त कर सकते है। यह सबसे आसान तरीका है जिसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।

Read This -> सभी बैंकों के Customer Care का Toll Free Number

सैलरी अकाउंट से Credit Card बनवाए-

यह सबसे आसान तरीका है जिसकी मदद से आप credit card बनवा सकते है।इसके लिए भी कुछ कंडीशन रखी गयी है, इसके लिए आपकी सैलरी कम से कम 15000 होनी जरुरी है। इसमें आपको कंपनी की payslip और 6 महीने की लेनदेन भी दिखानी होती है उसके बाद में आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

Bajaj Finserv का कार्ड-

यह भी एक क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है जिससे आप ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है. इससे आप EMI पर सामान खरीद सकते है। इसको बनवाने के लिए सबसे पहले आपको उस स्टोर पर जाना होगा जहाँ पर Bajaj Finserv की partner ship हो। इसके बाद में आपको कोई भी 5000 से ऊपर सामान खरीदना है और कहना है की मुझे EMI पर यह सामान चाहिए. इसके बाद में आपको उस सामान का कम से कम 30% पैसा पहले देना होगा। इसके बाद में आपका Bajaj Finserv का कार्ड अप्लाई होगा।

Read This -> Kotak Bank Online Free Account कैसे बनायें?

HDFC Consumer Durable Loan के द्वारा Credit Card-

इसके लिए भी आपको कोई सामान HDFC Consumer Durable Loan Partnership dealer से खरीदना होगा। इसके बाद में आपके CIBIL score के हिसाब से आपको loan प्रोवाइड करवाया जाएगा जिसके साथ आप उनको क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए भी कह सकते है।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको किसी भी Bank का Credit Card कैसे बनवाए? के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इससे जुडी कोई और जानकरी चाहिए।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

इसे भी पढ़े – PNB ATM Card को Block कैसे करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *