Computer में हिन्दी Typing कैसे करें?

Computer में हिन्दी Typing कैसे करें?
Computer में हिन्दी Typing कैसे करें?

आज हम आपको बताएँगे कि Computer में हिन्दी Typing कैसे करें? अभी तक आपने hindi typing के बारे मे तो सुना होगा, जिसका हम बहुत सारी जगह पर use करते है, लेकिन अगर आप किसी के भी सामने हिन्दी typing के बारे मे बात करोगे तो बोलते हैं, कि हिन्दी typing बहुत ही मुश्किल है लेकिन हम आपको बता देते हैं कि हिन्दी typing बिलकुल भी मुश्किल नहीं है.

Computer में हिन्दी Typing कैसे करें?
Computer में हिन्दी Typing कैसे करें?

अगर आज के समय मे किसी को भी हिन्दी typing आती है, तो उसे बहुत ही बढिया job मिल जाती है क्योंकि जो natural हिन्दी typing होती है, वो बहुत ही मुश्किल होती है, जिसे सीखने मे 2-3 महीने लग जाते हैं और उसकी speed को increase करने के लिए भी बहुत ज्यादा समय लग जाता है.

तो अगर आप चाहते हैं, कि आपको बहुत ही जल्दी और आसानी से हिन्दी typing करनी है, तो आज हम आपको इसके बारे मे पूरी information देंगे. लेकिन इसे सीखने के लिए आपको ये पूरा article  पढ़ना पड़ेगा.

अगर आप सोच रहें हैं, कि हम आपको हिन्दी keyboard से सिखाएँगे तो आप गलत सोच रहें हैं, क्योंकि हम आपको हिन्दी keyboard से नहीं बल्कि English keybard से हिन्दी typing करना सिखाएँगे.

Hindi Typing के लिए क्या चाहिए?

जिस प्रकार हमने आपको ऊपर बताया है कि हम आपको ना ही तो हिन्दी keyboard से और ना ही Natural हिन्दी typing सीखा रहें हैं, तो आपको भी पता है कि जरूर इसके लिए कोई Software होगा तो हम कह सकते हैं कि इसके लिए हमे एक Software की जरूरत पड़ेगी. उससे पहले हम आपको बता देते हैं कि यह Software कौन – कौन सी language provide करता है. इसके अंदर total 22 language होती है जैसे : –

  1. Amharic,
  2. Arabic,
  3. Bengali,
  4. Persian,
  5. Greek,
  6. Gujarati,
  7. Hebrew,
  8. Hindi,
  9. Kannada,
  10. Malayalam,
  11. Marathi,
  12. Nepali,
  13. Oriya,
  14. Punjabi,
  15. Russian,
  16. Sanskrit,
  17. Serbian,
  18. Sinhala,
  19. Tamil,
  20. Telugu,
  21. Tigrinya and
  22. Urdu.

आप भी सोच रहें होंगे कि आखिर इस Software का नाम क्या है, जो हमे इतनी सारी language provide करता है, तो don,t worry हम आपको बताते हैं कि इस Software का नाम Bhasha India Tool है.

अगर आप 22 मे से कोई भी language use करना चाहते हैं तो आपको इस Software को download करना पड़ेगा. इसकी आपको एक और विशेषता बता देते हैं कि ये Online Software नहीं है, बल्कि Offline Software है, तो हमे सिर्फ इसको एक बार download करना है और उसके बाद हम इसको कहीं भी और कभी भी use कर सकते हैं.

Hindi Typing Software को Download कैसे करें?

  1. इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे जो site का link दिया गया है उस पर click करना है. Link
  2. इसके बाद में आपको Download पर क्लिक करना है.
  3. उसके बाद आपके पास एक page open होगा जिस पर आपको हिन्दी language को select करना है और download करना है.

    Bhasha India Download Indian language tools and utilities
    Bhasha India Download Indian language tools and utilities

  4. अगर आपके net की speed अच्छी है, तो 1 – 2 मिनट मे ये software download हो जाएगी.
  5. Download होने के बाद finish पर click कर दे और इसे install कर लीजिये.
  6. अगर आपका Software  start नहीं हो रहा है, तो अपने Computer को एक बार restart कर लीजिये उसके बाद आपका Software स्टार्ट हो जाएगा.
  7. अगर आपको इसका use करना है तो आप Window + SpaceBar से हिन्दी language start कर सकते हैं, तो आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से हिन्दी language का use कर सकते हैं.

Hindi Software का Use

  • Facebook या Whatsapp Chat
  • MS-WORD में कोई भी document write
  • Comment करने के लिए
  • Email में use
  • कोई भी artical
  • Admit Card

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि आज के समय मे जहाँ Computer है वहाँ हिन्दी typing की भी जरूरत पड़ती है. तो हम उम्मीद करते हैं, कि आपको समझ मे आ गया होगा कि English keyboard मे हिन्दी typing कैसे कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – CSS Height & Width Tutorial

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *