Computer में 3 चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती है एक इनपुट डिवाइस दूसरा CPU और तीसरा आउटपुट डिवाइस.
इनपुट डिवाइस से हम डाटा इंटर करते है CPU उसको प्रोसेस करता है
और आउटपुट डिवाइस हमें प्रोसेस हुआ डाटा देता है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको Computer Output Device क्या है
और इनके प्रकार बताने जा रहे है जो आपके कंप्यूटर नॉलेज को बढ़ाने में मदद करेंगे.
Computer Output Device क्या है?
जैसा कि नाम से पता चलता है, ये डिवाइसिज आउटपुट को स्क्रीन या प्रिंटर पर प्रस्तुत करने के लिए प्रयोग की जाती है.आउटपुट साॅफ्ट काँपी के रूप में, हार्ड कांपी के रूप में या आवाज के रूप में ही सकती है.जहाँ साॅफ्ट काॅपी स्क्रीन पर आउटपुट को दर्शाती है, हार्ड काॅपी आउटपुट पेपर पर छपाई को दर्शाती है व आवाज वाली आउटपुट स्पीकर्स द्वारा निकलने वाली आवाज को कहते है.
इनपुट डिवाइस की भांति आउटपुट डिवाइस भी कम्प्यूटर व इसके प्रयोगकर्ता के बीच संचार का माध्यम होती है जो कि कम्प्यूटर पर किये गये विभिन्न आॅपरेशन के परिणामों को प्रस्तुत करती है.कुछ मुख्य आउटपुट डिवाइसिज के नाम निम्नलिखित है :
- माॅनीटर
- प्रिंटर
- प्लॉटर
- स्पीच सिंथेसाइज़र
Computer Output Device के प्रकार
मॉनिटर क्या है?
मॉनिटर एक अत्यावश्यक आउटपुट डिवाइस है, जिसे स्क्रीन , दृश्य-प्रदर्शन इकाई या कैथोड किरण ट्यूब भी कहा जाता है.यह किसी टी.वी. स्क्रीन की तरह ही होता है जो ग्राफिक एवं टेक्स्ट को अपने स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है.कुंजीपटल के माध्यम से टाइप की हुई प्रत्येक सूचना को प्रदर्शित करता है. साथ ही कम्प्यूटर पर सम्पन्न की गई गणनाओं तथा प्रग्रामों के परिणामो को भी दर्शाता है.
प्रिंटर क्या है?
प्रिंटर एक मुख्य आउटपुट डिवाइस है जो कि हार्ड काँपी आउटपुट प्रदान करती है. किसी भी प्रकार का डाटा जैसे कि टेक्स्ट या ग्राफिक जो मॉनिटर पर दिखाई दे देता है प्रिंटर द्वारा पेपर के ऊपर प्रिंट किया जा सकता है. प्रिंटर्स मुख्यतः दो प्रकार के होते है जो कि इम्पैक्ट प्रिंटर्स जिनका पेपर व उनके हैड के बीच में मैकेनिकली संबंध बनता है तथा दूसरे नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर्स जिनके द्वारा पेपर से कोई मैकेनिकली संबंध नहीं बनाया जाता.
प्लॉटर क्या है?
प्लॉटर भी एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग विभिन्न रंगों वाली स्याही से चित्रों की प्रिटिंग करने हेतु किया जाता है.प्लॉटर में ड्रमनुमा या सपाट भाग होता है, जो प्रिंटिंग में प्रयुक्त होने वाले कागज को व्यवस्थित रूप से सम्भालता है तथा एक कैरिज होता है जो प्रिंटिंग के दौरान कागज को अंदर प्रिंटिंग हेतु धकेलता है.
स्पीच सिंथेसाइज़र क्या है?
स्पीच सिंथेसाइज़र एक प्रत्युत्तर तन्त्र है जो स्वरों को एकत्रित कर पुनः शब्दों एवं ध्वनियो के रूप में आउटपुट प्रदान करता है इस प्रकार के तंत्रों के द्वारा सभी आवश्यक स्वरों की कोड्स के साथ पूर्व रिकार्डिंग करके एक स्वर प्रत्युत्तर डिवाइस में निर्देशों के सेट के अनुसार पुनः प्रसारित क्र दिया जाता है. यह स्वर प्रत्युत्तर डिवाइस जवाबी स्वरों को उपयुक्त अनुक्रम में व्यवस्थित कर आउटपुट के रूप में प्रसारित कर देती है. ये स्पीच सिंथेसिस सिस्टम टेलीफ़ोन एक्सचेंजिस में व्यापक रूप में प्रयोग किये जाते है.
स्टोरेज डिवाइस क्या है?
स्टोरेज डिवाइसिज वे डिवाइसिज है जो सूचनाओं का संचय करने में तथा किसी भी समय उनकी आवश्यकता होने पर उन्हें वापिस प्रदान करती है. नीचे विभिन्न स्टोरेज डिवाइसिज के वर्णन किया गया है:
फ्लाॅपी डिस्क क्या है?
फ्लाॅपी डिस्क एक वर्गाकार संचयी युक्ति है, जो चुम्बकीय पदार्थो की परत चढ़े लचीले प्लास्टिक से निर्मित होती है.
यह एक छोटी सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस होती है
जिसका उपयोग इनपुट तथा आउटपुट दोनों प्रकार की संक्रियाओ हेतु किया जा सकता है
फ्लाॅपी डिस्क का मुख्य उपयोग डाटा को संचित करने तथा
उन्हें एक कम्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर ट्रान्सफर करने हेतु किया जाता है.
फ्लाॅपी डिस्क तार्किक सकेंद्रीय वृतो में विभाजित होती है. इन वृतो को ट्रैक्स कहते है जो स्वंय भी सेक्टरों में आँकड़ो भौतिक रूप से रिकार्डेड होते है. एक फ्लाॅपी डिस्क 3.5 इंच व्यास के साथ 1.44 MB डाटा संचय करने की क्षमता वाली होती है.
हार्ड डिस्क क्या है?
हार्ड डिस्क सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट CPU में स्थायी रूप से अवस्थित सर्वाधिक शक्तिशाली सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस होती है.
यह एल्युमीनियम प्लेटर्स से बनी होती है जो कि एक धूल-रोधी ढक्कन से ढकी होती है.
हार्ड डिस्क आकार में छोटी होती है किन्तु इसमें बड़ी मात्रा में डाटा का संचय किया जा सकता है.
इसकी संचयी क्षमता का गिगाबाइट्स में मापा जा सकता है
जो सैकड़ो फ्लाॅपी डिस्क की क्षमताओं के बराबर होती है.
आजकल 30 GB ,40 GB ,80 GB तथा यहाँ तक कि 120 GB तक की आंकड़ा संचयी क्षमताओं वाली हार्ड डिस्कस उपलब्ध है.
सी डी रोम क्या है?
सी डी रोम कॉम्पैक्ट डिस्क एक द्वितीय संचयी युक्ति है
जिसका उपयोग वृहद मात्रा में डाटा के संचय हेतु किया जाता है.
यह उच्चतर क्षमता वाली तथा अधिक विश्वसनीय संचय माध्यम है
जो बड़े प्रतिबिंबो , चित्रों , एनीमेशन तथा वीडियो के संचय के लिए अधिक रिक्त स्थान प्रदान करती है.
सी डी रोम एक कॉम्पैक्ट डिस्क-रीड आॅनली मेमोरी है जो संचित डाटा को विभिन्न कम्प्यूटर पर ट्रान्सफर कर सकती है. परन्तु इसमें संचित डाटा में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है.
एक एकल सी डी रोम डिस्क 650 MB या 700 MB तक डाटा का संचय कर सकती है
जो 400 या इससे भी अधिक हार्ड डिस्क्स की क्षमता से भी अधिक है.
डी वी डी रोम क्या है?
डी वी डी रोम से तात्पर्य डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क – रीड आॅनली मेमोरी है. सी डी – रोम की तरह ही इसका प्रयोग भी संचित डाटा के ट्रान्सफर तथा आनंद लेने हेतु किया जाता है. इसमें भी रिकार्डिड डाटा में परिवर्तन नही किया जा सकता.
यह रूप एवं आकार में सी डी- रोम से अधिक डाटा संचित कर सकती है जो 4.7 GB से 17 GB तक हो सकता है.
मैग्नेटिक टेप क्या है?
मैग्नेटिक टेप अर्थात् चुम्बकीय टेप या फीता एक संचय करने का माध्यम है जो कि एक टेपरिकॉर्डर की भाँति कार्य करती है. यह एक मैग्नेटिक पदार्थ के लेप से युक्त प्लास्टिक रिबन होता है जिसकी एक साइड पर आयरन आॅक्साइड की परत चढ़ी होती है. इसी साइड पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पंदनों द्वारा छोटे-छोटे अदृश्य धब्बो के रूप में डाटा को रिकार्ड किया जाता है.
यह टेप एक बड़ी रील के रूप में या छोटी कार्ट्रिज के रूप में हो सकती है. सामान्यत एक टेप की चौडाई आधा इंच व लम्बाई 2400 से 3600 फीट्स तक होती है जिसकी प्रत्येक इंच जगह में 1600 बाइट्स डाटा संचित किया जा सकता है.
Final Words
तो यह कुछ output डिवाइस है जिनकी मदद से हम CPU से प्राप्त डाटा को देख या सुन सकते है.
अगर आपको कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस के बारे में कुछ जानना है
तो आप नीचे comment करके भी पूछ सकते है.
इसे भी पढ़े – सबसे सस्ते Samsung 4G Mobile