Corel Draw क्या है और इसको किसने बनाया?

Corel Draw क्या है और इसको किसने बनाया?
Corel Draw क्या है और इसको किसने बनाया?

आज हम आपको बताएँगे कि Corel Draw क्या है और इसको किसने बनाया?
अभी तक आपने इसके बारे मे जरूर सुना होगा लेकिन वो अलग बात है
कि शायद आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी न हो कि ये क्या है
और इसको किसने बनाया है या फिर इसका Use क्या है और ज़्यादातर इसका use कहाँ होता है.
आज आपको आपके सारे Question के Answer मिल जाएंगे पर इसके लिए आपको हमारी
ये Post पढनी पड़ेगी जिसमे हम आपको Corel draw से related बहुत सारी जानकारी देंगे.

Corel Draw क्या है और इसको किसने बनाया?
Corel Draw क्या है और इसको किसने बनाया?

अगर आप Computer या फिर Phone use करते हैं तो आपके पास Photo मे Editing करने के Software जरूर मिलेंगे और शायद आपने कुछ Photos मे Editing जरूर की होगी लेकिन क्या उस Editing से आप Satisfied हो जाते हैं अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसा Software बता रहे हैं जो आपको Photo Editing मे बहुत ही ज्यादा मदद करेगा या फिर ये कहे कि आपकी photo बहुत ही अच्छे से Editing हो जाएगी जिससे आप Satisfied हो और उस Software का नाम Coreldraw है.

Coreldraw एक बहुत ही बढ़िया Designing का Software है जिसकी मदद से हम Photo ही नहीं बल्कि कोई भी Logo, Banner, template, Visiting card, Student Id card, Staff Id card, Prospectus या फिर कार्टून भी बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Coreldraw use करने का अच्छा Experience होना जरूरी है. हम आपको Experience तो नहीं लेकिन Coreldraw के बारे मे कुछ Detail तो दे देंगे जिससे आप खुद का काम तो चला ही लोगे.

Corel Draw क्या है?

Corel Draw एक Software है जिसकी मदद से आप कोई भी Graphic डिज़ाइन कर सकते हैं. आज के समय मे जितने भी Design के काम होते हैं वो सारे Coreldraw Software की मदद से ही किए जाते हैं क्योंकि इससे बहुत ही Clean और आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं. इसलिए इसका use आज हर उस Company या Shop में हो रहा है जहाँ Designing का काम किया जाता है.

Coreldraw Software को Canada Corel Corporation ने सन 1989 मे लॉंच किया था. इस Software का निर्माण Corel company के Software इंजीनियर के द्वारा किया और कुछ ही समय के बाद इसमे कुछ और Features को जोड़ दिया गया. जैसे ही इसमे कुछ New Features जोड़े गए तो इसका use और भी ज्यादा बढ्ने लगा क्योंकि इससे बहुत ही अच्छी डिज़ाइनिंग होती है और अगर हम आज के समय की बात करते हैं तो इसका use 75% Printing Company में किया जा रहा है.

Corel Draw के Version

Date Version
1 जनवरी 1989
1.01 मार्च 1989
1.02 अप्रैल 1989
1.10 जुलाई 1989
1.11 फरवरी 1989
2 सित्म्बर 1991
3 15 मई 1992
4 20 मई 1993
5 27 मई 1994
6 24 अगस्त 1995
7 8 ओक्तूबर 1996
8 27 ओक्तूबर 1997
9 31 अगस्त 1997
10 13 नव्म्बर 2000
11 1 अगस्त 2002
12 10 फरवरी 2004
X(3) 13 17 जनवरी 2006
X(4) 14 22 जनवरी 2008
X(5) 15 23 फरवरी 2010
X(6) 16 20 मार्च 2012
X(7) 17 27 मार्च 2014
X(8) 18 15 मार्च 2016

Final Words

अबआपको समझ मे आ गया होगा कि Corel Draw क्या है और इसे किसने बनाया है और इसका use कहाँ होता है लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Problem आ रही है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – DMCA क्या है और DMCA के फायदे क्या है?

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *