DMCA क्या है और DMCA के फायदे क्या है?

DMCA क्या है और DMCA के फायदे क्या है?
DMCA क्या है और DMCA के फायदे क्या है?

आज हम आपको बताएँगे कि DMCA क्या है और DMCA के फायदे क्या है?
शायद आपने इसके बारे मे तो नहीं सुना होगा लेकिन अगर आप एक Blogger हैं
या फिर कोई भी Website पर काम करते हैं तो DMCA के बारे मे जानना बहुत जरूरी है.
अगर हम कोई भी काम करते हैं तो उस काम को हम Secure करना चाहते हैं
ताकि In Future हमे कोई भी Problem को face ना करना पड़े
तो अगर आप कोई भी Website पर काम कर रहे हैं तो क्या आपकी Website Secure है
अगर नहीं तो हम आज आपको DMCA Protection के बारे मे बताएँगे.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप अपने काम को Secure कर लें
तो उसके लिए आपको हमारी ये post पढ़नी पड़ेगी.

<yoastmark class=

DMCA क्या है?

DMCA की Full Form है : – Digital Millenium Copyright Act

Digital Millenium Copyright Act को 28 Oct 1998 मे USA के President Bill Clinton के द्वारा बनाया गया था
जिसका main मकसद था कि कोई भी इंसान किसी के भी Computer या
फिर कोई Device मे से चोरी ना कर सके. वैसे तो यह Act अमरीका मे बनाया गया था लेकिन आज के समय मे इसका use हर जगह पर हो रहा है.

जिस तरह आप समझ ही गए होंगे कि ये एक Act है जिसके अंतर्गत उन इन्सानों को सजा मिलती है जो किसी के Content को चोरी करके Use करते हैं. अगर आप भी किसी की Website के Webpage के content की Copy करके अपने webPage में डाल रहे हैं तो आपके लिए भी बहुत ही हानिकारक हो सकता है.

DMCA के फायदे क्या है?

  • जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि अगर किसी की भी Website का Content अगर कोई Copy करता है तो उसको इस Act के तहत हम सजा दिलवा सकते हैं.
  • अगर आपने अपना Blog बना रखा है जिसमे आपने बहुत सारा Content और Image डाल राखी है अगर कोई उसे Copy करके अपने Blogger मे Paste कर रहा है तो उसके खिलाफ आप complaint कर सकते हैं.
  • इससे आप अपने Blog या Website के Webpages को Secure कर सकते हैं.
  • जब आप कुछ समय तक DMCA use कर लेंगे तो उसके बाद आपको Badge Provide करेगा जिसको use करके अपने Content को और भी ज्यादा Secure कर सकेंगे.
  • जब आप DMCA में Registration कर लोगे तो कुछ समय के बाद आपको Protection Certificate मिलेगा जिसकी मदद से आप उस इंसान के खिलाफ complaint कर सकते हैं जो आपके Blog से Content की Copy करता है.
  • आपने जो भी Blog बना रखा है अगर उसका Registration है तो आपके Blog के Daily Monitoring की जाएगी.
  • इसे Add करने के बाद आप Image में Free Watermark भी लगवा सकते हैं.
  • DMCA के Registration के बाद आप आपके Infringement Contact के Against तुरंत Action लिया जायेगा.
  • जब आप DMCA को add कर लेंगे तो आपका Blog Professional Show करेगा.

Final Words

इस प्रकार आपको समझ मे आ गया होगा कि DMCA क्या है और DMCA के क्या फायदे हैं और साथ ही आप ये भी समझ गए होंगे कि इसका इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है अगर आप Blogger हैं तो आपके लिए तो सबसे ज्यादा जरूरी है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Android App कैसे बनाए?

2 Comments

  1. SACHIN KUMAR

    Hey budy your are great your information is so cool…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *