आज हम आपको बताएँगे कि CPU क्या होता है और आपके लिए सबसे best CPU कौन सा है? अभी तक हमने आपको बताया है कि processor क्या होता है? और mobile processor क्या होता है. लेकिन हमने आपको बताया था कि अगर हमारे पास processor नहीं होता तो हम computer भी नहीं चला सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपका computer सही से चले तो आपको अच्छे processor की जरुरत होती है, मतलब हमें CPU की जरुरत होती है. आज के समय में हमें computer की हर जगह पर जरुरत होती है या फिर ये कहें कि आज के समय में ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ computer का use नहीं होता. ज्यादातर इसका use किसी भी centre में होता है जहाँ student को computer सिखाया जाता है, लेकिन इसके अलावा भी हर जगह पर इसकी जरुरत होती है जैसे hospital, bank, any type office etc. place पर हमें computer की जरुरत होती है, तो हम कह सकते हैं कि हमारी लाइफ के काम को आसान बनाने के लिए हमें computer की बहुत ज्यादा जरूरत है.
अगर आपको CPU के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको detail से बताएँगे कि CPU क्या है और आपके लिए सबसे best कौन सा है.
CPU क्या है?
CPU की full form है – Central Processing Unit
जिस तरीके से हम कोई भी काम करते है या सोचते हैं तो वो दिमाग से करते हैं उसी प्रकार जो computer का भी दिमाग होता है, उसे हम CPU कहते हैं क्योंकि अगर हमारे पास computer है और CPU नहीं है तो हम computer का use नहीं कर सकते है.




कहने का मतलब है कि CPU computer का प्रमुख अंग है, जिसके बिना computer अधुरा है. यह computer के सभी भागों को जोड़ता है. CPU software और hardware से मिल कर बना होता है. पहले तो CPU साइज़ में बहुत बड़ा होता था लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ-साथ छोटा होता गया. CPU के भी कुछ हिस्से होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है.
ALU क्या है?
ALU की Full Form-> AIRTHMETIC LOGIC UNIT
अगर हम CPU को चलाते है, तो हमें ALU (AIRTHMETIC LOGIC UNIT) की जरुरत होती है. ALU के अन्दर जो KEYS use होती है वो है-
- + ADD(जोड़)
- – SUBTRACT(घटाना)
- * MULTIPLY(गुणा)
- / DIVIDE(भाग)
CU क्या है?
CU की Full Form – Control Unit
जैसे हमने आपको बताया है कि CPU हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है, क्योंकि अगर हमारे पास CPU नहीं है, तो हम computer में काम नहीं कर सकते. लेकिन जो डाटा हम CPU में डालते हैं वह डाटा कहाँ जाता है क्या आपको इस बात का पता है. अगर आपको इस बात का पता नहीं है तो हम आपको बताएँगे कि वह सारा डाटा ALU में जाता है लेकिन इस डाटा की processing को जो control करता है वह CU (Control Unit ) की मदद से होता है.
SMPS क्या है?
SMPS Full Form – Switch Mode Power Supply
आपने कभी सोचा है कि CPU के सभी पार्ट को बिजली किसकी मदद से मिलती है, आपने कभी सोचा है कि Voltage को कण्ट्रोल कौन और कैसे करता है तो हम आपको बता देते हैं कि ये सब हम SMPS (SWICH MODE POWER SUPPLY ) की हेल्प से करते है, क्योंकि ये एक Electronic circuit है. यह square shape के box की तरह दिखाई देता है यही है जो computer के अलग-अलग device को बिजली देता है.
Motherboard क्या है?
हमारे लिए backbone जितनी जरुरी है उसी तरीके से CPU के लिए Motherboard जरुरी है, इसलिए कई तो इसे CPU की backbone भी कहते हैं, क्योंकि इसकी मदद से सारे components एक-दुसरे से जुड़ जाते है. Components मतलब RAM, HARD DISK etc. को जोड़ती है इसलिए हम कह सकते हैं कि Motherboard बहुत ही ज्यादा जरुरी है.
RAM (Random Access Memory) क्या है?
RAM जिसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया था ये Motherboard पर स्थित एक फिजिकल हार्डवेयर है, जो टेम्पररी डाटा को सेव करता है, लेकिन ये बहुत ही ज्यादा फ़ास्ट होती है जो PC off होने के बाद डाटा को ROM मेमोरी में सेव करता है इसको हम primary memory, internal memory भी कहते हैं.
सबसे बढ़िया CPU
AMD INTEL से सस्ता होता है, अगर आप AMD का PROCESSOR खरीदते हैं तो आपको 2 से 8 हजार में कई PROCESSOR मिल जायेंगे.
वही अगर आप INTEL खरीदते हैं तो आपको 4 से 10 तक PROCESSOR मिलेंगे.
अगर हम AMD PROCESSOR के साथ LP खरीदते हैं तो हमें 25000 से 30000 तक मिलेंगे लेकिन आप INTEL PROCESSOR खरीदते हैं तो आपको 30000 से 35000 तक मिलेगा.
अगर हम बात करते हैं कि इनकी performance कैसी है तो हम आपको बता देते हैं कि INTEL महंगा जरुर है लेकिन इसकी performance बहुत ही ज्यादा अच्छी है आपको तो पता ही है कि जिस चीज के पैसे ज्यादा होते हैं उसके गुण भी कुछ ज्यादा ही होते हैं.
उसके बाद अगर हम बात करते हैं कि पॉवर सबसे ज्यादा किसमे लगती है तो हम आपको बता देते हैं कि AMD PROCESSOR INTEL PROCESSOR की अपेक्षा कुछ ज्यादा पॉवर लेता है. अब तो आप decide कर सकते हैं न कि आपके लिए BEST PROCESSOR कौन सा है.
Best CPU Suggestion
अब हम आपको कुछ CPU के suggestion दे रहे है.
Intel Core i5 650 Elite 8300 Desktop PC Computer Processor




- iball baby cabinet with power supply, Intel i5 650 3.2Ghz Processor
- 1 TB Hard Disk, Windows 10 free version Installed
- 8GB DDR3 RAM
- DVD Writer/ USB Wifi,
- Intel Core I5-650 Processor
Core I3 530 2.93 GHz / H55 Intel Chipset / 4 GB / 320 GB Without DVD-Rw with Wifi Dongle




- Core I3 530 2.93 GHz
- H55 Intel Chipset
- 320gb
- Ram 4gb
HP Slimline 270-p027il desktop PC (Core i3 7100 CPU / 4GB RAM / 1 TB HDD / DVD Writer / DOS / Wired Keyboard & Mouse)




- Core i3 7th Gen 3.9 Ghz CPU
- 4 GB DDR3 Ram
- 1 TB Sata 7200 RPM HDD
- DOS With 1 Yrs Warranty By HP India Service Center.
SYNTRONIC Desktop PC Computer Core i5 650 PROCESSOR / 8GB RAM /1TB HDD WITH WIFI




- H55 ZEBRONICS MOTHERBOARD
- 1TB WD hard disk
- 8gb ddr3 Hynix ram
- core i5 650 3.2ghz, with iball cabinet
- 2-year warranty
Conclusion
आज हमने आपको बताया है, कि CPU क्या है और हमारे लिए best CPU कौन सा है? हमें उम्मीद है कि आपको ये article जरुर पंसंद आया है लेकिन अगर आपको अभी भी doubt है तो हमें comment कर के पूछ सकते हैं.
Leave a Reply