Pan Card क्या है और इसे Online कैसे Apply करते हैं?

Pan Card क्या है और इसे Online कैसे Apply करते हैं?

आज हम आपको Pan Card क्या है और इसे Online कैसे Apply करते हैं? के बारे में बताएँगे जो आज के समय में बहुत ही ज्यादा जरुरी है. शायद आपने Pan Card के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन इसका use क्या है और Pan Card की full form क्या है और Pan Card आज के समय में जरुरी क्यों है, इसके बारे में हम आपको detail से बताएँगे.

Pan Card क्या है और इसे Online कैसे Apply करते हैं?
Pan Card क्या है और इसे Online कैसे Apply करते हैं?

अभी तक हमने आपको आधार Card और राशन Card के बारे में बताया था कि कैसे आज के समय में हम घर पर बैठे ही online apply कर सकते हैं उसी प्रकार हम आपको आज बताएँगे कि किस तरीके से हम घर बैठे ही Pan Card बना सकते हैं तो हम आपको आज इस Articale में पूरी detail बताएँगे.

Pan Card क्या है?

Pan Card की Full FormPermanent Account Number

Card में 10 number होते हैं, जिसमे कुछ numerical और कुछ alphabet होते हैं. ये number Income Tax Department के द्वारा किसी व्यक्ति या कंपनी को दिया होता है, जिसके अंतर्गत Income Tax वाले आपकी कमाई का पता लगा सकते हैं.

अगर आपके पास Pan Card नहीं है तो आप Income Tax Return फॉर्म नहीं भर सकते, 50000 से ज्यादा पैसे transfer नहीं कर सकते और अगर आपको bank में account खुलवाना हो तो आपको Pan Card की जरुरत होती है.

Pan Card Apply करने के लिए Document

अगर आप Pan Card apply करना चाहते हैं तो आपको कुछ document जरुरत पड़ेगी जैसे-

पहचान पत्र

अगर आप बिना डॉक्यूमेंट भेजे PAN Card ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करे. अगर आपके पास आधार कार्ड नही है तो आप पहचान पत्र, passport भी इस्तेमाल कर सकते है.

फोटो

अगर आप Pan Card को Apply करना चाहते हैं तो आपको उस पर फोटो लगानी पड़ेगी जिसमे आपकी passport size फोटो चाहिए और Pan Card के लिए दो फोटो की जरुरत पड़ेगी.

निवास स्थान का सबूत

आप जिस भी घर में रहते हैं आपके पास उसका कोई proove होना चाहिए जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, लैंडलाइन बिल, गैस कनेक्शन बुक, bank account स्टेटमेंट etc. use कर सकते हैं.

जन्मतिथि प्रमाण पत्र

आपका जन्म अगर कोई गाँव में हुआ है या फिर जंहा भी हुआ है उसका आपने कोई  सर्टिफिकेट बनवा रखा होगा उसका हम use कर सकते हैं या आप अपनी 10th की DMC भी use कर सकते हैं.

Pan Card Online कैसे Apply करें?

अगर आप घर पर बैठ कर Online Pan Card Apply करना चाहते हैं तो आपको सारे document की photocopy की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपको online apply करना है.

  1. सबसे पहले आपको google browser में जाना है और NSDL site पर search करना है.
    ये एक website है, जिसकी मदद से बहुत ही आसानी से पैन card बना सकते हैं. Link
  2. उसके बाद site ओपन हो जाएगी और आपको Application Type में New Pan –
    Indian Citizens (form -49A) को select करना है.

    Pan Card Online कैसे Apply करें?
    Pan Card Online कैसे Apply करें?

  3. अगर आप खुद का PAN Card बना रहे हैं इसलिए आपको indivisual option पर क्लिक करना है.
  4. उसके बाद आपको gender select करना है कि आप male है या female.
  5. उसके बाद आपको surname, lastname, firstname, middle name etc fill करें.
  6. अब आप को email id, dob और Contact number fill करें.
  7. उसके बाद आपको Capcha Code दिखाई देगा जिसमे  कुछ alphabet word show
    करेगा जिसको आपको same code डालना है.
  8. उसके बाद आपको submit पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे
    तो आपको एक टोकन number दिया जायेगा.
  9. उस number को नोट डाउन कर लें क्योंकि आगे आपको इसकी जरुरत पड़ेगी.
  10. यहाँ तक तो आपका काम हो चूका है, लेकिन उसके आगे भी आपको काम करना है तो उसके लिए Continue with pan application form पर क्लिक करना है, तो आपकी आगे कि processing भी शुरू हो जाएगी.
  11. अब आपने अभी जो भी इनफार्मेशन डाली है उसको show कर देगा.
  12. इसके बाद next पर क्लिक करना है.
  13. उसके बाद personal details और contact details को fill up करें.
  14. अब आपको submit digitally through e-KYC & e-sign आप्शन पर क्लिक करें और next पर क्लिक करें.
  15. उसके बाद आपको AO कोड डालना है, अगर आपको पता नहीं है तो State, Distric डाले और
    जैसे ही आप next पर क्लिक करेंगे तो आगे का process start हो जायेगा.
  16. अब हमें पेमेंट करनी है जो आप credit card और debit card से कर सकते हैं, फिर
    आपको एक स्लिप देगा उसका प्रिंट निकाल कर संभाल के रखे.
  17. इसके बाद में आपको email और SMS के द्वारा बता दिया जाएगा की कब आपका PAN card भेजा जाएगा.

इस तरीके से हम बहुत ही आसानी से पैन card बना सकते हैं
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है या कुछ समझ में नहीं आया है
तो आप हमें comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – HTML Input Element Attribute Tutorials in Hindi – Part 19

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *