Delete हुआ डाटा कैसे रिकवर करें? | How to Recover Deleted Data Hindi

Delete हुआ डाटा कैसे रिकवर करें? | How to Recover Deleted Data Hindi
Delete हुआ डाटा कैसे रिकवर करें? | How to Recover Deleted Data Hindi

आज हम आपको बताएँगे कि जो डाटा हमारा डिलीट हो जाता है उसे रिकवर कैसे करें या फिर ये कहें कि उस डाटा को वापिस कैसे लाये. आपको तो पता ही है, कि जब भी हम Computer या फिर मोबाइल  मे कोई भी फ़ाइल बनाते हैं जैसे ( photos, videos, word file या फिर powerpoint file ) तो कई बार ये फ़ाइल डिलीट हो जाती है, जिसकी वजह से हमे पूरी फ़ाइल को दोबारा बनाना पड़ता है. Delete हुआ डाटा कैसे रिकवर करें? | How to Recover Deleted Data Hindi

Delete हुआ डाटा कैसे रिकवर करें? | How to Recover Deleted Data Hindi
Delete हुआ डाटा कैसे रिकवर करें? | How to Recover Deleted Data Hindi

अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा कुछ न हो या फिर ये कहें कि जो फ़ाइल डिलीट हो गई है, उसे वापिस करने के लिए क्या करें तो हम आपको बता देते हैं, उसके लिए आपको हमारा ये article पढ़ना पड़ेगा, जिसमे हम आपको बताएँगे कि Delete हुआ डाटा कैसे रिकवर करें? | How to Recover Deleted Data Hindi

हम आपको बता देते हैं कि कई बार हम अपनी फ़ाइल को safe रखने के लिए अपने जरूरी document को Pendrive या हार्ड डिस्क मेमोरी में डाल कर रख देते हैं, ताकि जब भी हमे इसकी जरूरत पड़े तो इसका use कर सके. लेकिन कई बार आपकी ये फ़ाइल भी  डिलीट हो जाती है, तो हमें पूरी डाटा पर format मारना पड़ता है, लेकिन हमारी सारी डाटा डिलीट हो जाती है, तो हम आपको बताएँगे कि इस डाटा को रिकवर कैसे करें.

अपनी फ़ाइल की डाटा को कैसे रिकवर करें?

अगर आप अपनी फ़ाइल की डाटा को रिकवर करना चाहते हैं, तो आपके पास एक Software होना चाहिए जो आपको  download करना पड़ेगा. अगर आप सोच रहें हैं कि आप इस software को download कैसे करेंगे और इसका नाम क्या है तो don,t worry हम आपको इसके बारे मे सारी detail नीचे बताएँगे.

  1. सबसे पहले आपको Google Chrome की adderess bar मे आपको Data Recovery Software
    डालोगे तो आपके सामने इसका जो भी first लिंक शो करे उस पर क्लिक करें.
  2. उसके बाद आपके सामने download का ऑप्शन आएगा आपको simple उस पर क्लिक करना है और आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो आपका software download होना start हो जाएगा.
  3. अगर आप ऊपर बताये गए स्टेप्स से confuse है तो आप आगे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करे. Link
  4. जब आपका Software download हो जाए तो इसे आपको install करना है और install
    करने के बाद आपको open करना है.
  5. उसके बाद आपको अपने computer के सभी drivers दिखाई देंगे.
  6. अब आपको जिस भी driver की डाटा को रिकवर करना है, उसे select करे, जैसे ही आप कोई भी फ़ाइल को select करेंगे तो उसके नीचे scan का option आएगा आपको simple उस पर क्लिक करना है.
  7. अगर आपका डाटा scan हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी deleted डाटा रिकवर हो रही है अगर आपकी driver की पूरी डाटा रिकवर हो रही है और आप चाहते हैं कि आपको थोड़ी सी डाटा को रिकवर करना है तो इसके लिए जो डाटा चाहिए उसे select करें और उसे रिकवर कर ले.

    Data Recovery Software
    Data Recovery Software

  8. हम आपको बता देते हैं, कि इस software से आप सिर्फ 2GB का डाटा को रिकवर कर सकते हैं. अगर आप इससे भी ज्यादा डाटा को रिकवर करना चाहते हैं तो आपको इस software को अपग्रेड करना पड़ेगा जिसके लिए आपके पैसे लगेंगे क्योंकि ये software एक paid सॉफ्टवेर भी है.
  9.  इसके अलावा अगर आप कोई photo की डाटा को रिकवर करना चाहते हैं तो Pictures option पर click करना है.
  10. अगर अप कोई video की फ़ाइल को रिकवर करना है तो विडियो option  पर  क्लिक करना है.
  11. अगर आप कोई भी Audio की फ़ाइल को रिकवर करना है तो music option पर click करना है.
  12. अगर आप documents फ़ाइल जैसे powerpoint file, Aceess file को रिकवर करना है
    तो आपको documents option पर clickकरना है.
  13. अगर आपकी कोई mail को रिकवर करना है तो आपको Emails option पर click करना है.

इस प्रकार आप कोई भी file जो डिलीट हो जाती है उसे बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते हैं
अगर आपको इस article मे कोई भी problem आती है या कुछ doubt है
तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Mac OS क्या है? Window और Mac OS में अंतर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *