TeamViewer क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

TeamViewer क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?
TeamViewer क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

आज हम आपको बताएँगे कि TeamViewer क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? अभी तक आपने शायद TeamViewer के बारे मे तो सुना होगा, लेकिन शायद आपको इसके बारे मे पूरी detail नहीं पता होगी. अगर आप TeamViewer का use करना चाहते हैं और आपको इसके बारे मे सारी detail जाननी है कि TeamViewer क्या है और इसका use कैसे किया जाता है, इसको use करने के लिए क्या चाहिए तो आज आपको इस article मे इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे. Team Viewer Kya Hai Ise Kaise Itemal Kare

TeamViewer क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?
TeamViewer क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

सबसे पहले हम आपको बता देते हैं, कि ये एक software है जिसकी मदद से हम किसी भी computer के साथ हमारा computer attach कर सकते हैं और attach ही नहीं बल्कि उसके computer की सभी फंक्शन को access भी कर सकते हैं, मतलब उसके computer को हमारे computer में भी चला सकते हैं.

हम आपको ये भी बता देते हैं कि ये software हम मोबाइल में भी use कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे होगा या फिर इस software का नाम क्या है और इसको download कैसे करेंगे, तो don,t worry आज हम आपको इस article मे TeamViewer के बारे मे पूरी information देंगे.

TeamViewer को Use करने के लिए क्या चाहिए?

  1. TeamViewer के लिए हमे सबसे पहले Internet की जरूरत पड़ेगी और Internet भी दोनों के Computer में होना जरूरी है.
  2. उसके बाद हमे उस computer में जो TeamViewer download किया था. उसका Username ID और Password चाहिए.

Viewer Download कैसे करें?

  • TeamViewer को Download करने के लिए Google में जाना है और TeamViewer नाम डालना है, जैसे ही आप TeamViewer डालोगे तो आपके पास सबसे ऊपर लिखा आएगा (Download TeamViewer Now । Remote Desktop and Access ) पर click करना है. Link
  • उसके बाद आपके सामने एक option आएगा जिस पर लिखा होगा कि Download For Free आपको इस पर click करना है और जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपका software download होना start हो जाएगा.
  • जब आपका sotware download हो जाए तो उसे install करना है और install करने के
    लिए download software को open करना है.
  • उसके बाद आपको run पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करोगे तो कुछ condition दिखाएगा जैसे ही ये सारा process complete हो जाए तो last मे finish या ok का option आएगा आपको simple इस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपका software install हो जाएगा और desktop पर आ जाएगा
    तो बहुत ही आसानी से आपका software install हो जाएगा.

TeamViewer का इस्तेमाल कैसे करे?

  • TeamViewer का use करने के लिए आपको अपना TeamViewer का folder open करना है और जैसे ही आप अपने Software को open करोगे तो आपके सामने एक option आएगा जिसमे आपसे Username Id और Password माँगेगा. जो आपको डालना है.
  • ध्यान रहे कि ये Username ID और पासवर्ड उसका डालना है जिसका PC या Computer
    आप control करना चाहते हैं.
  • हम आपको बता देते हैं कि इसके लिए दोनों PC मे internet होना जरूरी है.
  • जब आप ID  डालोगे तो Connect To Partner का option आएगा और आपको simple उस पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप क्लिक करोगे तो Password  माँगेगा और आपको आगे वाले से पूछ कर डालना है
    और उसके बाद आपके computer में उसका computer access होने लगेगा.

Conclusion

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से किसी आ भी computer अपने computer मे access कर सकते हो.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये article समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर
आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Delete हुआ डाटा कैसे रिकवर करें? | How to Recover Deleted Data Hindi

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *